scriptअंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बूंदी को मिली “सखी” | Bundi News, Bundi Rajasthan News, Women, Girl's Day, Sakhi, Inaugurati | Patrika News

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बूंदी को मिली “सखी”

locationबूंदीPublished: Oct 11, 2019 06:03:24 pm

Submitted by:

Narendra Agarwal

जिला कलेक्टर रुकमणी रियार ने अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शुक्रवार जिला अस्पताल परिसर में स्थित पुराना जनाना अस्पताल भवन में वन स्टॉप सेंटर सखी को जिले की महिलाओं

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बूंदी को मिली

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बूंदी को मिली ,अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बूंदी को मिली ,अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बूंदी को मिली

बूंदी. जिला कलेक्टर रुकमणी रियार ने अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शुक्रवार जिला अस्पताल परिसर में स्थित पुराना जनाना अस्पताल भवन में वन स्टॉप सेंटर सखी को जिले की महिलाओं को समर्पित किया। एक छत के नीचे महिलाओं की समस्याओं के समाधान की यह पहल केंद्र सरकार की योजना अंतर्गत बूंदी में भी शुरू हुई है। इस केंद्र में महिलाएं बालिकाएं अपनी किसी भी तरह की समस्याएं लेकर आ सकती हैं यहां परामर्शदाता उनकी समस्याएं सुनकर उन्हें परामर्श देंगे। समस्या के अनुसार महिला को चिकित्सकीय विधिक अथवा आवश्यकतानुसार अन्य सहायता अथवा आश्रय देने की भी व्यवस्था यहां की गई है। जिला कलेक्टर ने वन स्टॉप सेंटर सखी का उदï्घाटन करने के अवसर पर कहां की यह केंद्र महिलाओं के लिए एक संबल बनेगा. कोई भी महिला बेहिचक यहां आकर अपनी समस्या बता सकेगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल यह केंद्र यहां जनाना अस्पताल में शुरू किया गया है भविष्य में इसके लिए प्रथक भवन व्यवस्था रहेगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो