बूंदी

महिलाओं ने जलदाय कार्यालय पर किया प्रदर्शन

देई. कस्बे की मालियों की गली में व्याप्त पेयजल समस्या को लेकर सोमवार को महिलाओं ने जलदाय कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया।

बूंदीFeb 17, 2020 / 10:10 pm

पंकज जोशी

महिलाओं ने जलदाय कार्यालय पर किया प्रदर्शन

महिलाओं ने जलदाय कार्यालय पर किया प्रदर्शन
देई. कस्बे की मालियों की गली में व्याप्त पेयजल समस्या को लेकर सोमवार को महिलाओं ने जलदाय कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यालय पर कोई जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी नहीं मिलने पर गहरा रोष जताते हुए नारेबाजी की। यहां पर प्रदर्शन करने वाली महिलाओं के आने पर केवल ठेकेदार का कर्मचारी मिला। मोहल्ले की पूर्व जिला परिषद सदस्य रामप्रसादी मीणा, संतोष सोनी, गुड्डी शर्मा, रमेशी गुर्जर, सीता, सोनी,सीमा, सोसर, मिट्टी व कांतिबाई ने बताया कि मोहल्ले में जलदाय विभाग की ओर से तीन वर्ष पूर्व लाइन डालने के बाद भी अभी तक लाइन में कनेक्शन नहीं किए गए। लाइन को मुख्य पाइप लाइन से जोड़ा गया है। इससे मोहल्ले में दूर तक बिछी पाइप लाइन से पेयजल आपूर्ति हो रही है। जिसके चलते घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है। प्रदर्शन में शामिल छात्र नेता नरेश नागर व बाबूलाल जैन ने बताया कि अगर शीघ्र समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलनात्मक किया जाएगा।

Home / Bundi / महिलाओं ने जलदाय कार्यालय पर किया प्रदर्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.