scriptसबको काम सब को खाना मिले, कोई भूखा नहीं रहे | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Work all,Everybody gets food,No hungr | Patrika News

सबको काम सब को खाना मिले, कोई भूखा नहीं रहे

locationबूंदीPublished: May 29, 2020 07:33:49 pm

बूंदी जिला कलक्टर अतर सिंह नेहरा ने कहा कि कोरोना के समय सभी की जिम्मेदारी बढ़ गई हैं।

सबको काम सब को खाना मिले, कोई भूखा नहीं रहे

सबको काम सब को खाना मिले, कोई भूखा नहीं रहे

सबको काम सब को खाना मिले, कोई भूखा नहीं रहे
केशवरायपाटन. बूंदी जिला कलक्टर अतर सिंह नेहरा ने कहा कि कोरोना के समय सभी की जिम्मेदारी बढ़ गई हैं।
नेहरा गुरुवार को पंचायत समिति में उपखंड के अधिकारियों की बैठक में बोल रहे थे। नेहरा ने कहा कि जो भी प्रवासी श्रमिक हैं, इनके सामने कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए। पहली प्राथमिकता उनको उनके प्रदेश में छोडऩा है। उपखंड अधिकारी, तहसीलदार को इस बारे में गंभीर रहना होगा।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार सेे कहा कि खाद्य सुरक्षा के तहत जरूरतमंदों को लाभ मिले। कोई भूखा नहीं रहे।
मनरेगा में काम मिले। बैठक में बिजली, पानी मौसमी बीमारी पर चर्चा करते हुए अधिकारियों से अब तक की जानकारी प्राप्त की। बैठक के बाद नेहरा व प्रतिहार ने कृषि उपज मंडी में समर्थन मूल्य खरीद केंद्र का निरीक्षण कर किसानों से चर्चा की।
बैठक में तहसीलदार प्रमोद कुमार, विकास अधिकारी रमेश मदान, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी मनोज मालव एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो