scriptबालिकाओं ने सीखे सकारात्मकता विकास के गुर | Bundi News, Bundi Rajasthan News, Workshop, Girls, Self Dependent, Dev | Patrika News
बूंदी

बालिकाओं ने सीखे सकारात्मकता विकास के गुर

बालिकाओं के व्यक्तित्व उन्नयन व सशक्तिकरण से जुड़े अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम फ्री बीइंग मी के तहत भारत स्काउट गाइड भवन बूंदी में रेंजर गाइड्स की सशक्तिकरण कार्यशाला आयोजित की गई।

बूंदीFeb 03, 2020 / 06:34 pm

Narendra Agarwal

बालिकाओं ने सीखे सकारात्मकता विकास के गुर

बालिकाओं ने सीखे सकारात्मकता विकास के गुर

-फ्री बीइंग मी कार्यशाला आयोजित
बूंदी. बालिकाओं के व्यक्तित्व उन्नयन व सशक्तिकरण से जुड़े अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम फ्री बीइंग मी के तहत भारत स्काउट गाइड भवन बूंदी में रेंजर गाइड्स की सशक्तिकरण कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में जिला समन्वयक सर्वेश तिवारी ने प्रायोगिक व सैद्धान्तिक सत्रों द्वारा संभागी बालिकाओं को शारीरिक, मानसिक व सांवेगिक सकारात्मक विकास के गुर सिखाए। समन्वयक तिवारी ने कहा कि विश्व स्तर पर बालिकाओं के व्यक्तित्व उन्नयन के लिए अन्तरराष्ट्रीय फ्री बीइंग मी गतिविधि एक सशक्त कार्यक्रम है। प्रेरणात्मक सत्र को डिविजनल ट्रेनिंग कमिश्नर देवी सिंह सेनानी ने संबोधित करते हुए व्यक्तित्व विकास के लिए सशक्त मनोबल व आत्मविश्वास के महत्व पर प्रकाश डाला। ट्रेनिंग काउंसलर बुद्धिप्रकाश पुंडीर ने तनाव प्रबंधन के लिए गुर सिखाए। प्रशिक्षण सत्र में नेशनल एडवेन्चरर रेंजर मेट रीना कुमारी व प्रियंका कुमावत ने साहसिक प्रतिबद्धता, राज्य पुरस्कार प्राप्त रेंजर पल्लवी राठौर ने सेल्फ कॉन्फि डेन्स, राज्यपाल द्वारा सम्मानित रेंजर आरती राठौर ने अचीवमेंट हैप्पीनेस व लक्ष्मी महावर ने विषम परिस्थितियों में स्थिरता का प्रस्तुतिकरण किया।

Home / Bundi / बालिकाओं ने सीखे सकारात्मकता विकास के गुर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो