scriptकार्यशाला में वैज्ञानिक दृष्टिकोण की बताई महत्ता | Bundi News, Bundi Rajasthan News, Workshop, Scientific Approach, Impor | Patrika News

कार्यशाला में वैज्ञानिक दृष्टिकोण की बताई महत्ता

locationबूंदीPublished: Nov 25, 2021 06:01:36 pm

Submitted by:

Narendra Agarwal

राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार व वैज्ञानिक दृष्टिकोण सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में बूंदी डाइट (जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान) में तीन दिवसीय कार्यशाला बुधवार को शुरू हुई।

कार्यशाला में वैज्ञानिक दृष्टिकोण की बताई महत्ता

कार्यशाला में वैज्ञानिक दृष्टिकोण की बताई महत्ता

कार्यशाला में वैज्ञानिक दृष्टिकोण की बताई महत्ता

बूंदी. राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार व वैज्ञानिक दृष्टिकोण सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में बूंदी डाइट (जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान) में तीन दिवसीय कार्यशाला बुधवार को शुरू हुई। इसमें शिक्षकों और शोधकर्ताओं को विज्ञान के विभिन्न आयामों पर प्रशिक्षण वैज्ञानिंक दृष्टिकोण को समझना, अपनाना और बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण पैदा करने के लिए प्रेरित किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सतीश जोशी ने कहा कि सफलता के लिए वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाना आवश्यक है। कार्यशाला के पहले दिन वैज्ञानिक दृष्टिकोण अखबार के संपादक तरूण कुमार जैन ने प्रतिभागियों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण की आवश्यता समझाई।
कार्यशाला की अध्यक्षता गिरिराज राठौड़ प्रधानाचार्य डाइट ने की। संचालन दिनकर शर्मा, समग्र शिक्षा जयपुर ने की। इस अवसर पर वीडीएस के अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा भी मौजूद रहे। गुरुवार को कार्यशाला में हॉर्टीकल्चर वैज्ञानिक दुर्गालाल मौर्य एवं आयुर्वेद विशेषज्ञ सुनील कुशवाहा प्रतिभागियों के समक्ष अपनी बात रखेंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो