scriptयुवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही केंद्र सरकार | Bundi News, Bundi Rajasthan News, Youth, Messing, Central Government, | Patrika News

युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही केंद्र सरकार

locationबूंदीPublished: Sep 25, 2020 12:30:26 pm

Submitted by:

Narendra Agarwal

भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने गुरुवार को उपखंड अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया।

युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही केंद्र सरकार

युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही केंद्र सरकार

केशवरायपाटन. भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने गुरुवार को उपखंड अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में सरकारी क्षेत्रो के निजीकरण पर रोक, निजी क्षेत्र में युवाओ को आरक्षण, युवाओं को रोजगार एवं किसान विरोधी विधेयक को रद्द किये जाने की मांग की है। आर्मी के कैलाश मेघवाल, जिलामंत्री प्रदीप मेघवाल, मंत्री मस्तरराम मीना, सुरेश मेघवाल, जावेद हुसैन, हरिओम मेघवाल, विशाल मेघवाल, आकाश मेघवाल, दिनेश मरमट, अर्जुन बैरवा, दुर्गाशकर गोस्वामी, आतमाराम मेघवाल, राजेन्द राव, मोनू सिह मौजूद थे।
सरकारी क्षेत्रों के निजीकरण का विरोध
नैनवां. भीम आर्मी-भारत एकता मिशन की नैनवां तहसील उपशाखा के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी को देकर सरकारी क्षेत्रों के निजीकरण पर रोक लगाने, निजी क्षेत्रों में आरक्षित वर्ग को आरक्षण दिए जाने, युवाओं को रोजगार देने एवं कृषि विधेयकों को रद्द करने की मांग की। इस दौरान बूंदा आदिवासी मीना संस्थान के प्रदेश प्रमुख चौथमल मीना, भीम आर्मी-भारत एकता मिशन के तहसील अध्यक्ष लक्ष्मण देवपुरा, जिला प्रभाारी रघुवीरसिंह, रमेशकुमार, सुरेशकुमार, रूपेश कुमार, मुकेशकुमार, मायाराम, संगीतकुमार, धनराज, राजेशकुमार, ब्रह्मानन्द, विश्वजीत, सूरजकुमार व सियाराम आदि शामिल थे।

ट्रेंडिंग वीडियो