scriptएनएच 148 डी पर ट्रोमा सेन्टर के लिए पांच बीघा भूमि आवंटित | Bundi News, Bundi Rajasthan,NH 148D,Troma Center,Land allotted, | Patrika News

एनएच 148 डी पर ट्रोमा सेन्टर के लिए पांच बीघा भूमि आवंटित

locationबूंदीPublished: Oct 22, 2019 09:58:08 pm

हिण्डोली की जगह अब नैनवां में ट्रोमा सेन्टर बनेगा।

एनएच 148 डी पर ट्रोमा सेन्टर के लिए पांच बीघा भूमि आवंटित

एनएच 148 डी पर ट्रोमा सेन्टर के लिए पांच बीघा भूमि आवंटित

नैनवां. हिण्डोली की जगह अब नैनवां में ट्रोमा सेन्टर बनेगा। जिला कलक्टर रुकमणि रियार ने एनएच 148 डी पर ट्रोमा सेन्टर के लिए पांच बीघा भूमि आवंटित की है। भूमि आवंटन आदेश सोमवार को ही जारी हुए है। सरकार ने पहले हिण्डोली में ट्रोमा सेन्टर बनाना प्रस्तावित किया था। उसके लिए हिण्डोली में भूमि भी आवंटित हो गई थी। इसी बीच बूंदी में स्वीकृत मेडिकल कॉलेज के लिए हिण्डोली क्षेत्र के तालाब गांव के पास ही भूमि आवंटित करने से सरकार ने हिण्डोली की जगह अब ट्रोमा सेन्टर नैनवां में बनाना प्रस्तावित किया है। एनएच 148 डी पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए ट्रोमा सेन्टर बनाने की मांग उठती आ रही थी। नैनवां में ट्रोमा सेन्टर के लिए पांच दिन में ही प्रक्रिया पूरी करवाकर जिला कलक्टर ने भूमि आवंटन आदेश जारी कर दिया। खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना ने बताया कि हिण्डोली क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज के लिए भूमि आवंटित होने से ट्रोमा सेंटर अब नैनवां में बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इसकी सहमति प्रदान कर दी है। आवंटित भूमि पर शीघ्र ही ट्रोमा सेंटर का निर्माण शुरू हो जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो