scriptबढ़ते पर्यावरण प्रदूषण पर जताई चिंता | Bundi News, Bundi Rajasthan,PG College,environmental pollution,Nationa | Patrika News

बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण पर जताई चिंता

locationबूंदीPublished: Nov 17, 2019 01:02:21 pm

वनस्पति शास्त्र की ओर से पीजी कॉलेज में चल रही दो दिवसीय रिसेंट ट्रेंड्स इन एंवायरमेंटल ससटेन बिलिटी एंड ग्रीम प्रेक्टिसेस राष्ट्रीय कान्फ्रेंस का शनिवार को समापन हुआ।

बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण पर जताई चिंता

बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण पर जताई चिंता

-पीजी कॉलेज में दो दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस सम्पन्न
बूंदी. वनस्पति शास्त्र की ओर से पीजी कॉलेज में चल रही दो दिवसीय रिसेंट ट्रेंड्स इन एंवायरमेंटल ससटेन बिलिटी एंड ग्रीम प्रेक्टिसेस राष्ट्रीय कान्फ्रेंस का शनिवार को समापन हुआ। कार्यक्रम में बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण पर चिंता जताई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा के पूर्व उप प्राचार्य डॉ. वी. एस. पंवार, विशिष्ट अतिथि राजस्थान हिंदी ग्रंथ अकादमी के निदेशक डॉ.बी.एल सैनी, कोटा क्षेत्रीय कार्यालय के सहायक निदेशक डॉ. के.एम.गविंद्रा व भोपाल विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष प्रो. अनिल प्रकाश थे। दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस में सात तकनीकी सत्र हुए। जिनमें विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं संस्थाओं से आए विद्वानों के 12 व्याख्यान हुए। इस दौरान जलकुंभी की एन्टी ऑक्सीडेंट गुणधर्म, इथनोम्यूजिकॉलोजी, ग्रीन लिविंग, इको फ्रेंडली अप्रोच एवं नई दवाओं के अनुसंधान में केमिकल टेस्ट को रोकने के लिए कम्प्यूटर द्वारा मोलिक्यूलर मॉडलिंग एण्ड डिजाइन को प्रोत्साहित करने पर परिचर्चा हुई। विभिन्न विषयों पर कई शोधपत्रों का वाचन हुआ। अंतिम सत्र वेलेडिक्ट्री सत्र के नाम रहा। प्राचार्य एवं सरंक्षक जे.के.जैन ने अतिथियों का स्वागत किया। आयोजन सचिव दिलीप कुमार राठौड़ ने कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रस्तुत की। कॉन्फं्रेस में सहयोग प्रदान करने वाले कोटा-बूंदी के भामाशाह एवं शिक्षण संस्थानों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया गया। पदमचंद भाटी व वनस्पति शास्त्र विभागाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने आभार जताया। इससे पूर्व शुक्रवार को दो दिवसीय राष्ट्रीय कान्ॅफ्रेंस की शुरुआत थी, जिसमें कॉन्फ्रेंस की स्मारिका का अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उदयपुर सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के पूर्व वाइस चांसलर प्रोफेसर बी.एल.चौधरी थे।

ट्रेंडिंग वीडियो