scriptछात्रों ने सडक़ पर टायर जलाकर किया प्रदर्शन | Bundi News, Bundi Rajasthan,PG College,Hostel,The students,Road,Tire b | Patrika News

छात्रों ने सडक़ पर टायर जलाकर किया प्रदर्शन

locationबूंदीPublished: Oct 19, 2019 10:28:43 pm

पीजी कॉलेज के बंद पड़े छात्रावास को लेकर अब संघर्ष बढ़ता नजर आ रहा है।

छात्रों ने सडक़ पर टायर जलाकर किया प्रदर्शन

छात्रों ने सडक़ पर टायर जलाकर किया प्रदर्शन

बूंदी. पीजी कॉलेज के बंद पड़े छात्रावास को लेकर अब संघर्ष बढ़ता नजर आ रहा है। एक ओर जहां हॉस्टल संघर्ष समिति का छात्रावास शुरू कराने की मांग को लेकर कलक्ट्रेट के बाहर धरना जारी है तो वहीं शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व अन्य संगठन भी मैदान में उतर गए है। बंद पड़े छात्रावास को खुलवाकर कन्या छात्रावास में तब्दील करने की मांग को लेकर कोटा जाने वाले मार्ग पर छात्रों ने जाम लगा दिया। करीब डेढ़ घंटे से अधिक चले विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने टायर जलाकर कॉलेज व जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सूचना पर कॉलेज प्रशासन के अधिकारी, पुलिस उपअधीक्षक मनोज शर्मा व थानाधिकारी घनश्याम मीणा मौके पर पहुंचे और छात्रों से समझाइश की। कॉलेज प्रशासन ने छात्रावास मामले में बैठक कर उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया। उसके बाद जाम हटाया। इसके बाद सभी छात्र रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे और उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर बंद पड़े छात्रावास को कन्या छात्रावास में तब्दील करने की मांग की। इस दौरान एबीवीपी के जिला संयोजक पंकज गुर्जर, भगवान गुर्जर, रविंद्र गुुर्जर, दिनेश सैनी, महेंद्र सैनी, विकास जैन, घासीलाल गुर्जर, अनुराग हाड़ा, उमाशंकर, यज्ञवति हाड़ा, डोली कंवर, ललिता गुर्जर आदि मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो