script

सडक़ का अधुरा निर्माण, फैली गिट्टी से आवागमन में दिक्कत

locationबूंदीPublished: Nov 11, 2019 01:24:53 pm

आंतरदा पंचायत मुख्यालय से आरी के बालाजी जाने वाली सडक़ का नवीनीकरण कार्य पिछले 11 माह से बन्द पड़ा है।

सडक़ का अधुरा निर्माण, फैली गिट्टी से आवागमन में दिक्कत

सडक़ का अधुरा निर्माण, फैली गिट्टी से आवागमन में दिक्कत

करवर. आंतरदा पंचायत मुख्यालय से आरी के बालाजी जाने वाली सडक़ का नवीनीकरण कार्य पिछले 11 माह से बन्द पड़ा है। संवेदक द्वारा सडक़ पर गिट्टी बिछाकर कार्य आधा अधूरा छोड़ देने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। श्रद्धालुओं को देवस्थान आरी के बालाजी जाने के लिए भी समस्या हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि आंतरदा से देवपुरा बागरिया बस्ती व आरी के बालाजी तक जाने वाली तीन किलोमीटर सडक़ का नवीनीकरण कार्य जुन 2018 में शुरू हुआ था, जो मार्च 2019 तक पूरा होना था, लेकिन संवेदक द्वारा सडक़ पर गिट्टी बिछाकर डामरीकरण कार्य को अधूरा छोड़ दिया गया। करीब 11 माह से सडक़ का कार्य बंद पड़ा है। बरसात के बाद आधी अधूरी रही सडक़ पर कई जगह गड्ढे भी हो गए है। जिससे परेशानी ज्यादा बढ़ गई है। ग्रामीणों ने जल्दी ही सार्वजनिक निर्माण विभाग से सडक़ के अधूरे पड़े कार्य को शुरू करने की मांग की है। आंतरदा सरपंच विजय कंवर ने बताया कि अधूरे कार्य को पूरा करने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग से कहा गया है। सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता हेमराज चौधरी ने बताया कि संवेदक से डामर व अन्य कार्य करने के लिए कहा है।

ट्रेंडिंग वीडियो