scriptआठ माह से स्कूलों को नहीं मिल रहा पैसा, उधारी में न तो दूध मिल रहा और न ही पोषाहार पकाने के लिए राशन | Bundi News, Bundi Rajasthan,The schools,The money,Milk,Nutritional,Rat | Patrika News

आठ माह से स्कूलों को नहीं मिल रहा पैसा, उधारी में न तो दूध मिल रहा और न ही पोषाहार पकाने के लिए राशन

locationबूंदीPublished: Nov 19, 2019 12:55:51 pm

आठ माह हो गए लेकिन अन्नपूर्णा दुग्ध योजना, पोषाहार और कुक कम हेल्पर को पैसा नहीं मिल रहा। सरकार ने अप्रेल 2019 के बाद से ही स्कूलों को पैसा नहीं दिया।

आठ माह से स्कूलों को नहीं मिल रहा पैसा, उधारी में न तो दूध मिल रहा और न ही पोषाहार पकाने के लिए राशन

आठ माह से स्कूलों को नहीं मिल रहा पैसा, उधारी में न तो दूध मिल रहा और न ही पोषाहार पकाने के लिए राशन

– शिक्षकों ने पत्र सौंपकर रखी पीड़ा
-कहा : संस्था प्रधान मानसिक दबाव में
बूंदी. आठ माह हो गए लेकिन अन्नपूर्णा दुग्ध योजना, पोषाहार और कुक कम हेल्पर को पैसा नहीं मिल रहा। सरकार ने अप्रेल 2019 के बाद से ही स्कूलों को पैसा नहीं दिया। अब उधारी में न तो दूध मिल रहा और न ही पोषाहार पकाने के लिए राशन। यह पीड़ा सोमवार को यहां जिला कलक्ट्रेट में आए राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय बंूदी ग्रामीण के बैनर तले शिक्षकों ने रखी।
शिक्षकों ने उपखंड अधिकारी के नाम सौंपे पत्र में बताया कि राज्य सरकार स्कूली बच्चों को दूध पिलाना चाहती है, लेकिन पैसे नहीं दिए जा रहे। अब उधारी में कोई दूध नहीं दे रहा। कुक कम हेल्पर को मेहनताना नहीं मिलने से उन्होंने अब पोषाहार पकाने से हाथ खड़े करने शुरू कर दिए। जिले के अधिकतर संस्था प्रधान इसके कारण मानसिक दबाव में रहने लगे हैं। शिक्षकों ने उपखंड अधिकारी से सकारात्मक रुख रखते हुए भुगतान जारी कराने की मांग की है। इस दौरान संगठन के अध्यक्ष रामराज बराला, जिलामंत्री बुद्धिप्रकाश शर्मा, अतिरिक्त जिला मंत्री मुकेश शर्मा, मंत्री राकेश शर्मा आदि मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो