बूंदी

कोराना योद्धा तीन माह से गांव में दे रहे सेवा तो किया योद्धा

गुड़ली गांव में बुधवार को कोरोना योद्धाओं का सम्मान कर गांव में महामारी को नहीं घुसने देने का संकल्प लिया। ग्राम पंचायत सरपंच सत्यनारायण भील के नेतृत्व में ग्रामीणों ने 3 माह से गांव में

बूंदीMay 21, 2020 / 10:12 am

Narendra Agarwal

कोराना योद्धा तीन माह से गांव में दे रहे सेवा तो किया योद्धा

कोराना योद्धा तीन माह से गांव में दे रहे सेवा तो किया योद्धा

केशवरायपाटन. गुड़ली गांव में बुधवार को कोरोना योद्धाओं का सम्मान कर गांव में महामारी को नहीं घुसने देने का संकल्प लिया। ग्राम पंचायत सरपंच सत्यनारायण भील के नेतृत्व में ग्रामीणों ने 3 माह से गांव में कार्यरत चिकित्सा कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा सहयोगियों का स्वागत किया। भील ने कहा कि कोटा से पास होने से गांव में आने वाले पर निगरानी रखी जा रही है। कार्यक्रम में मुन्नालाल, लीलाधर, ओमप्रकाश सुमन, नवल किशोर, वार्ड पंच देव लाल, बनवारी लाल ने भाग लिया।
बड़ाखेड़ा. बड़ाखेड़ा कस्बे का एक युवा सच्चिदानंद सेवदा पिछले एक माह से लाखेरी कस्बे में बूंदी रोड पर पुलिसकर्मियों के साथ अपनी सेवा दे रहा है। लाखेरी थानाधिकारी सुरेश गुर्जर ने उसका पुलिस मित्र के रूप में सेवा देने के लिए सम्मान किया। इस दौरान ग्रामीणों ने गुर्जर के कार्य की सराहना की और कोरोना पर विजय प्राप्त करने की कामना की।

Home / Bundi / कोराना योद्धा तीन माह से गांव में दे रहे सेवा तो किया योद्धा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.