scriptमहर्षि के विमान को कराया वन भ्रमण, गूंजे जयघोष | Bundi News,Maharishi's plane made,forest tour,echoed cheers | Patrika News

महर्षि के विमान को कराया वन भ्रमण, गूंजे जयघोष

locationबूंदीPublished: Sep 15, 2021 08:22:53 pm

दानवीर महर्षि दधीचि जयंती मंगलवार को पारंपरिक हर्षोल्लास से मनाई गई। शहर के बायपास रोड स्थित महर्षि दधीचि वाटिका में मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की।

महर्षि के विमान को कराया वन भ्रमण, गूंजे जयघोष

महर्षि के विमान को कराया वन भ्रमण, गूंजे जयघोष

महर्षि के विमान को कराया वन भ्रमण, गूंजे जयघोष
दानवीर महर्षि दधीचि जयंती
बूंदी. दानवीर महर्षि दधीचि जयंती मंगलवार को पारंपरिक हर्षोल्लास से मनाई गई। शहर के बायपास रोड स्थित महर्षि दधीचि वाटिका में मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की। कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए महर्षि के विमान को वाटिका परिसर में ही वन भ्रमण करवाया गया। इस अवसर पर समाज के भामाशाह सुरेंद्र दाधीच, रमेश चंद्र बना, पंडित हरिनारायण दाधीच, अशोक दाधीच, शांति देवी, शांति देवी दाधीच, रोहित दाधीच, नाथी बाई दाधीच, कुंजबिहारी दाधीच, अशोक दौराश्री, रुचि शर्मा का सम्मान किया गया। जयंती महोत्सव के तहत दस दिन तक आयोजित स्पद्र्धाओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया।
समाज के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश दाधीच, गणेशदत्त व्यास, सचिव राजेश बना, वाटिका अध्यक्ष लोकेश दाधीच, महिला अध्यक्ष सुलोचना दाधीच, कोषाध्यक्ष तेजमल शर्मा, विजय व्यास, अशोक लक्ष्मीपुरा, संदीप व्यास, राजेश आचार्य, दिनेश दाधीच, दीपक दाधीच, दिनेश अग्निहोत्री, राजेश तिवाड़ी, दिनेश तिवाड़ी, महेश दाधीच, गोपाल दाधीच, राजकुमार दाधीच, चंद्रप्रकाश दाधीच आदि सहित कई जने मौजूद रहे। समाज के जिलाध्यक्ष दाधीच ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
यह रहे स्पद्र्धाओं में विजेता
प्रतियोगिता प्रभारी सांरगराज दाधीच ने बताया कि नृत्य प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में आरल दाधीच प्रथम, कोशिकी दाधीच द्वितीय, प्रत्यूषा दाधीच तृतीय रही। सीनियर वर्ग में आरणा दाधीच प्रथम, स्वस्ति दाधीच द्वितीय, अंकिता दाधीच तृतीय रही। श्लोक प्रतियोगिता में विधि दाधीच प्रथम, वंश व नविका दाधीच द्वितीय, अर्जुन दाधीच तृतीय रहे। सीनियर वर्ग में स्पर्श दाधीच प्रथम व भव्य द्वितीय, हर्ष दाधीच तृतीय रहे। विचित्र वेशभूषा में ध्रुव दोराश्री, वर्णिका दाधीच, पंशुल दाधीच, अविश्री दाधीच, प्रणवी दाधीच, सवी दाधीच, खुशी दाधीच रही। प्रतियोगिताएं वर्चुअल माध्यम से हुई। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
भण्डेड़ा. दुगारी कस्बे में मंगलवार को महर्षि दधीचि जयंती पर महादेव मंदिर पर अभिषेक किया। जानकारी के अनुसार दाधीच समाज के मुकटबिहारी, गणेश दाधीच ने बताया कि महर्षि दधीचि जयंती पर दधिमति मातेश्वरी व पालेश्वर महादेव का पंचामृत स्नान करवाया गया। पालेश्वर महादेव मन्दिर पर महादेव का अभिषेक किया गया। महंत बाबा सीताराम दास की मौजूदगी में आरती की।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो