scriptपंचायतीराज चुनाव : आवेदन के लिए उमड़े टिकट के दावेदार | Bundi Rajasthan News, Bundi News, Panchayat Election, Ticket, Applicat | Patrika News

पंचायतीराज चुनाव : आवेदन के लिए उमड़े टिकट के दावेदार

locationबूंदीPublished: Oct 31, 2020 12:46:47 pm

Submitted by:

Narendra Agarwal

पंचायत समिति व जिला परिषद के चुनावों को लेकर शुक्रवार शाम को नैनवां में कंवरजी की छतरियों पर भाजपा के तीन मंडलों, नैनवां ग्रामीण, देई व करवर मंडलों की संयुक्त बैठक हुई।

पंचायतीराज चुनाव : आवेदन के लिए उमड़े टिकट के दावेदार

पंचायतीराज चुनाव : आवेदन के लिए उमड़े टिकट के दावेदार

नैनवां. पंचायत समिति व जिला परिषद के चुनावों को लेकर शुक्रवार शाम को नैनवां में कंवरजी की छतरियों पर भाजपा के तीन मंडलों, नैनवां ग्रामीण, देई व करवर मंडलों की संयुक्त बैठक हुई।
बैठक में पंचायत समिति व जिला परिषद के सदस्यों के लिए टिकट के दावेदार उमड़ पड़े। बैठक के बाद चुनाव समन्वय समिति ने दावेदारों से टिकटों के लिए आवेदन प्राप्त किए। बैठक में जिला परिषद सदस्य क्षेत्रवार कार्यकर्ताओं की बैठकों में कार्यकर्ताओं की सहमति से ही प्रत्याशी तय किए जाने का निर्णय किया। बैठक को प्रदेश चुनाव सह प्रभारी ऋषि बंसल, पूर्व सांसद गोपाल पचेरवाल, जिला प्रभारी नरेश बंसल, भाजपा के जिलाध्यक्ष छीतरलाल राणा, मंत्री सम्पतकुमार जैन, पूर्व विधायक प्रभुलाल करसौल्या, पूर्व जिलाध्यक्ष हेमराज नागर, सुरेन्द्र गोयल, पूर्व प्रधान रामस्वरूप मीणा, पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रमोद जैन आदि ने संबोधित किया।
कापरेन. कस्बे के शक्ति चौराहा स्थित तेलियों की धर्मशाला पर शुक्रवार को केशवरायपाटन पंचायत समिति स्तर की भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में पंचायत समिति और जिला परिषद चुनाव को लेकर चर्चा की। मुख्य अतिथि जिला सह प्रभारी ऋषि बंसल, जिलाध्यक्ष छीतरलाल राणा, क्षेत्रीय विधायक चंद्रकांता मेघवाल, पंचायत राज चुनाव जिला संयोजक गोपाल पचेरवाल ने सम्बोधित किया। बैठक में पंचायत समिति व जिला परिषद में चुनाव के लिए आवेदन लिए गए। मंडल अध्यक्ष लोकेश बागड़ा, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष धनराज मीणा ने रूपरेखा प्रस्तुत की।
सब मिलकर लड़े चुनाव
केशवरायपाटन. भाजपा पंचायत चुनाव के जिला सह प्रभारी ऋषि बंसल ने कहा कि सभी संगठित होकर पंचायत चुनाव में भाजपा का प्रधान व प्रमुख बनाने में जुटें। बंसल बूंदी से कापरेन जाते समय सहकारी चीनी मिल चौराहे पर शुक्रवार को कार्यकर्ताओं से चुनावी चर्चा कर रहे थे। यहां पर भाजपा कार्यकताओं ने बंसल का स्वागत किया। इस दौरान जिला चुनाव संयोजक गोपाल पचेरवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष छीतरलाल राणा, भाजपा जिला महामन्त्री योगेंद्र शृंगी, पूर्व पार्षद आशीष बिरला, राम सिंह गुर्जर मौजूद थे।
भाजपा ने लिए आवेदन, बनाई रणनीति
तालेड़ा. तालेड़ा मण्डल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य के पद पर चुनाव लडऩे को लेकर आवेदन सौंपे। तालेड़ा मंडल अध्यक्ष राधेश्याम गुर्जर की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें आवेदन लिए गए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अपनी उम्मीदवारी जताते हुए पार्टी के पदाधिकारियों को आवेदन सौंपे। यहां तालेड़ा मंडल संगठन प्रभारी पवन चौहान, मंडल चुनाव प्रभारी सीताराम सैनी, जिला उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा आदि मौजूद थे।
बैठक आज
हिण्डोली. क्षेत्र के चारों भाजपा मंडल कार्यकर्ताओं की बैठक शनिवार सुबह 11 बजे तेजाजी की पाल पर होगी। भाजपा जिला उपाध्यक्ष परमेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि बैठक में उम्मीदवारी के लिए आवेदन लेंगे।
लाखेरी. जिला परिषद व पंचायत समिति के सदस्यों के चुनावों को लेकर शनिवार को कांगे्रस की बैठक होगी। कांगे्रस नेता जगदीश पारेता ने बताया कि दोपहर २ बजे मेगा हाइवे के समीप यह बैठक की जाएगी।
भाजपा ने लिए आवेदन
बूंदी. पंचायतीराज चुनाव को लेकर शुक्रवार को खोजा गेट रोड स्थित धान मंडी धर्मशाला में भाजपा की बैठक हुई। बैठक में बूंदी पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के लिए आवेदन लिए गए। जिला परिषद सदस्यों के 4 वार्डों और पंचायत समिति सदस्य के 15 वार्डों के लिए आवेदन कर्ताओं ने आवेदन प्रस्तुत किए। बैठक को विधायक अशोक डोगरा ने संबोधित किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो