scriptमादक पदार्थों का फैल रहा जाल…यहां एक दिन में ही पकड़ा बड़ी मात्रा में गांजा | caught here in a single day a large quantity of ganja | Patrika News

मादक पदार्थों का फैल रहा जाल…यहां एक दिन में ही पकड़ा बड़ी मात्रा में गांजा

locationबूंदीPublished: Jan 20, 2022 08:25:55 pm

Submitted by:

Abhishek ojha

बूंदी. जिले में मादक पदार्थों का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है। इसको लेकर जितने इसका कारोबार करने वाले सक्रिय नजर आ रहे हैं, उतनी ही पुलिस भी कार्रवाई कर रही है। गुरुवार को जिले में अलग-अलग स्थानों पर पुलिस ने कार्रवाई कर बड़ी मात्रा में गांजा जब्त किया। यहां तालेड़ा, लाखेरी व हिण्डोली थाना क्षेत्र से करीब 1450 ग्राम गांजा जब्त किया है।

मादक पदार्थों का फैल रहा जाल...यहां एक दिन में ही पकड़ा बड़ी मात्रा में गांजा

मादक पदार्थों का फैल रहा जाल…यहां एक दिन में ही पकड़ा बड़ी मात्रा में गांजा

बूंदी. जिले में मादक पदार्थों का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है। इसको लेकर जितने इसका कारोबार करने वाले सक्रिय नजर आ रहे हैं, उतनी ही पुलिस भी कार्रवाई कर रही है। गुरुवार को जिले में अलग-अलग स्थानों पर पुलिस ने कार्रवाई कर बड़ी मात्रा में गांजा जब्त किया। यहां तालेड़ा, लाखेरी व हिण्डोली थाना क्षेत्र से करीब 1450 ग्राम गांजा जब्त किया है।
700 ग्राम गांजा के साथ एक गिरफ्तार
तालेड़ा. पुलिस ने गुरुवार को 700 ग्राम अवैध गांजे के साथ एक जने को गिरफ्तार किया है। थाना अधिकारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि तालेड़ा से जमीतपुरा की तरफ गश्त करते हुए जाते समय जलोदी नहर के पास एक व्यक्ति पुलिस की गाड़ी को देख कर भागने लगा पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया। नाम पता पूछा तो सुरेन्द्र (32) पुत्र गाढ़मल जाट निवासी खानखेड़ा हाल जाट धर्मशाला तालेड़ा जिला बूंदी का होना बताया। संदिग्ध होने पर तलाशी ली तो उसके पास एक प्लास्टिक की थैली में 700 ग्राम गांजा बरामद हुआ। एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
550 ग्राम गांजा जब्त, एक जना गिरफ्तार
लाखेरी. पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ विक्रेताओं पर कार्रवाई करते हुए गुरुवार को मेगा हाइवे के रेलवे स्टेशन तिराहे से गांजा बरामद कर एक जने को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि पुलिस की गश्ती टोली मेगा हाइवे के रेलवे स्टेशन चौराहे पर नाकेबंदी कर खड़ी थीञ उसी समय रेलवे स्टेशन निवासी बाबूलाल गुर्जर समीप रामदेवजी के मंदिर के पास छुपता हुआ निकल रहा था। पुलिस की नजर पड़ी तो उसकी तलाशी ली। इसमें उसके पास से 550 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
200 ग्राम गांजे के साथ एक गिरफ्तार, कार जब्त की
हिण्डोली. हिण्डोली पुलिस ने बुधवार को कस्बे के एनएच 52 से एक युवक के कब्जे से 200 ग्राम गांजा बरामद कर कार जब्त की। थाना प्रभारी मुकेश कुमार मीणा ने बताया कि गश्त के दौरान पुलिस ने नए बस स्टैंड के पास एनएच 52 पर पेच की बावड़ी से आती एक कार को रुकवाया तो चालक ने कार वापस घुमा कर ले जाने लगा। शक होने पर पीछा कर घेराबंदी कर कार को पकड़ लिया। कार की तलाशी ली तो एक थैली में 200 ग्राम गांजा रखा था। पुलिस ने पेच की बावड़ी निवासी आरोपी शुभम सैनी उर्फ गोलू सैनी गिरफ्तार कर कार जब्त कर ली।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो