script‘ देशभक्तों को मिले मौका, स्वार्थ से ऊपर उठकर सोचे’ | changer maker campaign in bundi | Patrika News

‘ देशभक्तों को मिले मौका, स्वार्थ से ऊपर उठकर सोचे’

locationबूंदीPublished: May 17, 2018 11:20:03 pm

Submitted by:

Suraksha Rajora

इंद्रगढ़ में चेंजमेकर अभियान के तहत अदालत परिसर में वकीलों कीगोष्ठी हुई।

change maker
बूंदी. इंद्रगढ़ में चेंजमेकर अभियान के तहत अदालत परिसर में वकीलों की गोष्ठी हुई। गोष्ठी में एडवोकेट किशनलाल जैन, त्रिलोकीनाथ योगी, दिनेश शर्मा , अब्दुल शरीफ, हेमन्त योगी आदि ने भाग लिया। हेमन्त योगी ने कहा कि राजनीति में आने वाला स्वच्छ छवि रखता हो। उसकी योग्यता भी तय की जानी चाहिए। त्रिनोकीनाथ ने कहा कि राजनेताओं को स्वार्थ से ऊपर उठकर समाज और राष्ट्र के बारे में सोचना चाहिए। किशनलाल जैन ने कहा कि आपाधिक प्रकृति में लिप्त लोगों को टिकट किसी भी पार्टी को नहीं देना चाहिए इससे मतदाताओं की भावनाओं को ठेस पहुंचती है। दिनेश शर्मा ने कहा कि राजनीति में स्वच्छ एवं साफ सुथरी छवि के युवाओं को मौका मिले।अब्दुल शरीफ ने कहा कि वर्तमान में राजनीतिक पाॢटयों की छवी धुमिल हो गई है। इसलिए अच्छे और ईमानदार लोगों को आगे लाने में मतदाताओं को प्रयास करना होगा। विचार गोष्ठी में शामिल होने के लिए राजस्थान पत्रिका संवाददाता बृजराज सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। हिंडोली कस्बे में सिविल न्यायालय कार्यालय के पास स्थित बार एसोसिएशन में राजस्थान पत्रिका के चेंजमेकर अभियान को लेकर अभिभाषक संघ की बैठक हुई।
बूंदी में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, जिला आबकारी अधिकारी व इंस्पेक्टर 2.50 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

बैठक में राजनीति में शुद्धिकरण होने पर जोर दिया। जातिवाद, आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों को टिकट नहीं मिले सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की। अभिभाषक संघ के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि राजस्थान पत्रिका की ओर से चलाए जा रहे अभियान की सभी प्रशंसा करते हैं। राजनीति में शुचिता आवश्यक है। राजनीति में जातिवाद, आपराधिक प्रवृति के लोग दूर होने चाहिए। अच्छे लोगों को ही आगे आना चाहिए। ताकि देश को शुद्ध राजनीतिक वातावरण मिले। अभिभाषक अनिल गुर्जर, भंवर लाल गुर्जर, दिनेश शर्मा, रेखा माहेश्वरी, रामेश्वर रैगर, कौशल कुमार, जय सिंह सोलंकी, सत्येंद्र सिंह, केएल नामा सहित अन्य वक्ताओं ने भी चेंजमेकरके रूप में अभियान से जुडऩे का संकल्प लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो