scriptमुख्यमंत्री गौरव यात्रा स्वागत में पीले चावल बांटकर आमंत्रित करने गए भाजपा पदाधिकारियों को करना पड़ा विरोध का सामना | Chief Minister Gaurav Yatra invited to BJP office virodh | Patrika News

मुख्यमंत्री गौरव यात्रा स्वागत में पीले चावल बांटकर आमंत्रित करने गए भाजपा पदाधिकारियों को करना पड़ा विरोध का सामना

locationबूंदीPublished: Sep 14, 2018 07:32:22 pm

Submitted by:

Suraksha Rajora

आम जन ने सीवरेज, आवारा पशुओं ओर ट्रैफिक अव्यवस्था को लेकर आक्रोश जताया

Chief Minister Gaurav Yatra invited to BJP office virodh

मुख्यमंत्री गौरव यात्रा स्वागत में पीले चावल बांटकर आमंत्रित करने गए भाजपा पदाधिकारियों को करना पड़ा विरोध का सामना

बूंदी. गौरव यात्रा स्वागत को लेकर भाजपा नेता गौरव शर्मा व कार्यकर्ताओं ने पीले चावल बाटे भाजपा महाअभियान संकल्प से सिद्धि के संभाग संयोजक गौरव शर्मा ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में निकाली जा रही गौरव यात्रा के समर्थन में छत्रपुरा,वल्लभनगर,दीनबंधु कॉलोनी,त्रिमूर्ति कॉलोनी, तिरुपती विहार,कुंभा नगर आदि में पीले चावल बांट कर सम्पर्क किया
इस दौरान युवा नेता जितेन्द्र कुमावत, दीनदयाल मंच के जिलाध्यक्ष रोहित शर्मा, जोगेंद्र कुमावत,पृथ्वीराज कुमावत, बंटी कुमावत,अजय गोतम,ओम कुमावत,हेमंत त्यागी आदि दर्जनों युवाओ ने पिले चावल बाट कर केंद्र सरकार व राज्य सरकार की उपलब्धियां आमजन को बताई।

सबसे पहले गणेश जी को पीले चावल अर्पित कर के आशीर्वाद लिया और आगामी 17 सितम्बर को बूंदी में गौरव यात्रा के दौरान आमजन से बड़ी संख्या में पहुचने का आव्हान किया। इस दौरान आम जन ने सीवरेज, आवारा पशुओं ओर ट्रैफिक अव्यवस्था को लेकर आक्रोश जताया। पदाधिकारियों ने जिम्मेदार अधिकारियो को मौके से ही फोन करके गम्भीर नाराजगी जताई और तुरंत व्यवस्था में सुधार का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि सरकार की जनहितैषी भामाशाह योजना, अन्नपुर्णा सहित कई योजनाओं से आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार हुआ है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो