7 December 2025,

Sunday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे : ओवरलोड वाहनों पर ब्रेक, टोल वसूली हुई शुरू

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर बूंदी जिले के लबान से कोटा के गोपालपुरा तक करीब 104 किमी लंबी सडक़ पर मंगलवार सुबह 8 बजे से टोल वसूली शुरू हो गई। पहले ही नेशनल हाई-वे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली थी।

less than 1 minute read
Google source verification
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे : ओवरलोड वाहनों पर ब्रेक, टोल वसूली हुई शुरू

लबान एक्सप्रेस वे पर लबान स्थित इंटरचेंज टोल से निकलते वाहन।

लबान . दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर बूंदी जिले के लबान से कोटा के गोपालपुरा तक करीब 104 किमी लंबी सडक़ पर मंगलवार सुबह 8 बजे से टोल वसूली शुरू हो गई। पहले ही नेशनल हाई-वे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली थी।
इसे लोगों के लिए लोकार्पण के बाद सात दिनों के लिए नि:शुल्क खोला गया था। परियोजना निदेशक संदीप अग्रवाल ने बताया कि दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे के लबान के इंटरचेंज, मंडावरा, जालिमपुरा, कराडिय़ा, बालापुरा और गोपालपुरा से यातायात शुरू हो गया है।

कोटा में पांच, बूंदी में एक इंटरचेंज
बूंदी जिले में केवल एक इंटरचेंज लबान में है, जबकि कोटा जिले में पांच मंडावरा, जालिमपुरा, कराडिय़ा, बालापुरा और गोपालपुरा इंटरचेंज है। ऐट लेन पर बाइक, थ्री व्हीलर, ट्रैक्टर-ट्राली, ओवरलोड वाहन नहीं गुजर सकेंगे।

पास पर एक तिहाई छूट
उन्होंने बताया कि एक्सप्रेस वे पर मासिक पास बनवाने पर 33 फीसदी की छूट दी जाएगी, वहीं 24 घंटे में वापस आने जाने पर 25 फीसदी की छूट दी जाएगी।

किसका कितना टोल
लबान से गोपालपुरा के लिए कार व चौपहिया वाहन के लिए 190 रुपए, लाइट कमर्शियल व्हीकल के लिए 310, ट्रक और बस के लिए 645, थ्री एक्सेल व्हीकल के लिए 700, चार से छह एक्सेल व्हीकल के लिए 1010 और इनसे भी बड़े यानी ओवरसाइज के व्हीकल्स के लिए 1230 रुपए एक तरफा टोल लिया जाएगा।

इतनी दर से लगेगा टोल
कार-जीप के लिए 1.82 रुपए प्रति किमी टोल वसूली की जाएगी। लाइट कमर्शियल व्हीकल 2.98 रुपए, ट्रक व बस के लिए 6.20 रुपए, थ्री एक्सेल व्हीकल के लिए 6.73 रुपए, चार से छह एक्सेल व्हीकल के लिए 9.71 रुपए और छह एक्सल से बड़े वाहनों के लिए 11.82 प्रतिकिलोमीटर की दर से टोल वसूली की जाएगी।