scriptHospital में बिगड़ी व्यवस्थाएं तो युवाओं ने कर डाला हंगामा | Deteriorating arrangements in the hospital | Patrika News
बूंदी

Hospital में बिगड़ी व्यवस्थाएं तो युवाओं ने कर डाला हंगामा

पुराने भवन में चल रहे राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय में जगह के अभाव में व्यवस्था बिगडऩे लगी है।

बूंदीJun 27, 2019 / 06:20 pm

Narendra Agarwal

Deteriorating arrangements in the hospital

Hospital में बिगड़ी व्यवस्थाएं तो युवाओं ने कर डाला हंगामा

केशवरायपाटन. पुराने भवन में चल रहे राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय में जगह के अभाव में व्यवस्था बिगडऩे लगी है। मौसमी बीमारियों के चलते यहां प्रति दिन रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है। गुरुवार को बड़ी संख्या मेें रोगी आने से पर्चियां बनाने के लिए लम्बी कतारें लगी रही। यहां प्रतिदिन ५०० से ७०० रोगी पहुंच रहे हैं। व्यवस्था बिगडऩे से नाराज युवकों ने भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल महामंत्री शुभम शर्मा के नेतृत्व में हंगामा कर दिया। युवकों का कहना था कि यहां सुबह से ही बड़ी संख्या में रोगी उपचार करवाने आ गए थे। पर्ची बनाने के लिए एक ही काउन्टर होने से रोगियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। वार्ड में भी जगह का अभाव होने से रोगियों को पलंग नहीं मिल पाए। युवकों ने चिकित्सा प्रभारी मंजू चंदेल से दो काउन्टर खोलने व समय पर नहीं आने वाले चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। इस सम्बंध में चिकित्सा प्रभारी चंदेल ने बताया कि चिकित्सालय में जगह का अभाव होने के बाद भी व्यवस्था सुचारू चलाई जा रही है। यहां पर्ची काउन्टर एक ही स्वीकृत है। ऑनलाइन पर्ची व्यवस्था होने से दूसरे काउन्टर के लिए स्वीकृति मांगी गई है। पुराने भवन में एक ही वार्ड है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो