scriptdoctors व sarapanch में कहासुनी, पुलिस व लोगों ने की समझाइश | doctor and sarpanch me Kasusuni, police and people explain | Patrika News

doctors व sarapanch में कहासुनी, पुलिस व लोगों ने की समझाइश

locationबूंदीPublished: Jun 22, 2019 09:58:21 pm

राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देई में शनिवार देर शाम को चिकित्सक व सरपंच की आपस में कहासुनी हो गई।

doctor and sarpanch me Kasusuni, police and people explain

doctors व sarapanch में कहासुनी, पुलिस व लोगों ने की समझाइश

देई. राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देई में शनिवार देर शाम को चिकित्सक व सरपंच की आपस में कहासुनी हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस व लोगों ने समझाइश कर मामला शांत करा दिया। शाम को ओपीडी समय में गुढासदावर्तिया सरपंच खुशबु चौपदार सीने में दर्द के उपचार के लिए अस्पताल पहुंची। सरपंच चौपदार ने बताया कि वह ईलाज के लिए आई थी, लेकिन ओपीडी में दंत चिकित्सक उपचार कर रहा था। उन्होंने डॉ. के बारे में जानकारी की तो पता चला कि चिकित्सक अपने आवास पर रुपए लेकर मरीजों को देख रहा है। इस पर वहां जाकर देखा तो चिकित्सक ने उनसे अभद्रता की। वहीं इस मामले में चिकित्सक सतीश सक्सेना ने बताया कि अस्पताल में इमरजेंसी आई हुई थी। पुलिस की मौजूदगी में एमएलसी बनाने का काम कर रहे थे। ऐसे में एक ही चिकित्सक दो जगहों पर कैसे काम कर सकता है। रुपए मांगने जैसी कोई बात नहीं है। यहां पर एक ही चिकित्सक होने से सबसे पहले इमरजेंसी केस देखने पड़ते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो