बूंदी

दूषित जलापूर्ति को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शनकर जताया रोष

बांसी गांव के तीन मोहल्लों में दो माह से दूषित जलापूर्ति होने पर सोमवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर रोष जताया।

बूंदीJun 18, 2019 / 07:27 pm

पंकज जोशी

दूषित जलापूर्ति को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शनकर जताया रोष

भण्डेडा. बांसी गांव के तीन मोहल्लों में दो माह से दूषित जलापूर्ति होने पर सोमवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर रोष जताया। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बांसी में जलदाय विभाग के बूंदी रोड के पास लगे वॉल में नालियों का गन्दा पानी जाने से घरों में दूषित जलापूर्ति हो रही है। स्थानीय निवासी मुकेश चौपदार, प्रकाश चौपदार, शोजीलाल माली, कालूलाल माली व रामलाल माली आदि ने बताया कि वॉल की जगह को खुला छोड़ रखा है। जिससे नालियों का गन्दा पानी वॉल के गढ्ढे में पहुंच रहा है। इससे लोग बीमार हो रहे हैं। इस समस्या को लेकर ग्रामीण वॉल की जगह पर एकत्रित हुए और एक घंटे तक नारेबाजी कर प्रदर्शन जताया। इस सम्बंध में सहायक अभियंता पितांबर मीणा ने बताया कि वॉल की जगह पर ढकान हो रहा था, जो चोरी हो गया। गडï्ढे के पास नालियां अवरुद्ध हो गई होंगी, जिससे गंदा पानी आ गया होगा है। ढकान करवा देंगे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.