scriptFees बढ़ाने को लेकर महाविद्यालय पर जड़ा ताला, धरना देकर बैठे student | Fees badhaane ko lekar mahaavidyaalay par jada taala, dharana dekar b | Patrika News

Fees बढ़ाने को लेकर महाविद्यालय पर जड़ा ताला, धरना देकर बैठे student

locationबूंदीPublished: Jun 29, 2019 09:34:39 pm

क्षेत्र के बेटे-बेटियों को स्ववित्तपोषी भगवान आदिनाथ जयराज मारवाड़ा महाविद्यालय में पढऩे के लिए अब ज्यादा फीस देनी होगी।

Fees badhaane ko lekar mahaavidyaalay par jada taala, dharana dekar b

फीस बढ़ाने को लेकर महाविद्यालय पर जड़ा ताला, धरना देकर बैठे छात्र

नैनवां. क्षेत्र के बेटे-बेटियों को स्ववित्तपोषी भगवान आदिनाथ जयराज मारवाड़ा महाविद्यालय में पढऩे के लिए अब ज्यादा फीस देनी होगी। महाविद्यालय विकास समिति ने फीस तीन हजार से बढ़ाकर 6 हजार कर दी। इसके विरोध में शनिवार को विद्यार्थियों व एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय में हंगामा कर दिया। प्राचार्य सहित पूरे स्टाफ को बाहर निकालकर चैनल गेट पर ताला लगा दिया। बाद में गेट पर धरना देकर बैठ गए। फीस बढ़ाने की सूचना मिलते ही विद्यार्थी व एबीवीपी के तीन दर्जन से अधिक कार्यकर्ता महाविद्यालय में पहुंचे और प्राचार्य से फीस बढ़ाने का निर्णय वापस लेने की बात कही। इसके बाद कॉलेज में हंगामा किया और प्राचार्य व मंत्रालयिक कर्मचारियों को महाविद्यालय से बाहर निकालकर गेट पर ताला लगाकर धरने पर बैठ गए। धरने पर महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक शर्मा, एबीवीपी के जिला सहसंयोजक दिलखुश पोटर, नगर मंत्री अनुराग गौतम, सहमंत्री अंकित शर्मा, इकाई अध्यक्ष आयुष गोस्वामी, संयोजक हुकमचंद नागर, सीताराम, पंकज चौधरी, दीपक प्रजापत ्र भाजयुमो के नगर महामंत्री दीपक चोपड़ा आदि बैठे रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो