scriptयुवा भेदभावों से उठकर आगे बढ़े, और देश व समाज का नाम रोशन करें | Get up from youth discrimination and go ahead and illuminate the name | Patrika News
बूंदी

युवा भेदभावों से उठकर आगे बढ़े, और देश व समाज का नाम रोशन करें

राजकीय महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव एवं पारितोषिक वितरण समारोह

बूंदीFeb 15, 2018 / 10:39 pm

Narendra Agarwal

Get up from youth discrimination and go ahead and illuminate the name
बूंदी.राजकीय महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं पारितोषिक वितरण समारोह गुरुवार को सम्पन्न हुआ। समारोह के दौरान महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा उपाघ्यक्ष रामनारायण मीणा थे। अघ्यक्षता जहाजपुर विधायक धीरज गुर्जर ने की। विशिष्ट अतिथि उप-जिला प्रमुख सत्येंद्र मीणा,दी-बूंदी अरबन को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमेन सत्येश शर्मा, वार्ड पार्षद मनोज मीणा व कोटा के युवा नेता शिवराज गुंजल रहे। प्राचार्य बी.एल. शर्मा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा उपाघ्यक्ष ने छात्र-छात्राओं को समाज और देश हित में आगे बढऩे की बात कही। उन्होंने कहा कि युवा हर तरह के भेदभावों से ऊपर उठकर आगे बढ़े ओर देश व समाज का नाम रोशन करे। उन्होंने कहा कि कोटा जैसा पढ़ाई का वातावरण बूंदी में देखने को नहीं मिलता है। अपने उद्बोधन में उन्होंने कॉलेज के सामने बंद पड़े हास्टल को शुरु करने की बात कही।
अध्यक्षता कर रहे विधायक गुर्जर ने कहा कि जातिवाद के चलते हमारे देश की युवा पीढ़ी आज खोखली होती चली जा रही है। युवा पीढ़ी को जातिवाद व वर्गवाद से बचाना होगा,तभी जाकर युवा दूर लक्ष्य की ओर आगे बढ़ सकेगा।
इस दौरान छात्रसंघ अघ्यक्ष भगवत मीणा,उपाध्यक्ष घनश्याम नागर, महासचिव पंकज गुर्जर व संयुक्त सचिव हरिओम शर्मा ने महाविद्यालय की समस्याओं से अवगत कराया।
निभाई परम्परा,किया पौधारोपण
अतिथियों ने कार्यक्रम से पूर्व राजकीय महाविद्यालय के खेल मैदान में विभिन्न प्रजातियों के अलग-अलग पौधारोपण कर कॉलेज की परम्परा को निभाया।

पल्लवी बनी पुरस्कार में अव्वल
समारोह के दौरान अतिथियों द्वारा छात्र-छात्राओं को विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान विजेता रहे प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार वितरित किए गए। जिसमें सबसे ज्यादा पुरस्कार प्राप्त करने वाली छात्रा पल्लवी शर्मा को छीतर लाल बिरला स्मृति में पुरस्कार व स्मृति चिंह दिया गया। द्वितीय स्थान पर गोविंद कुम्हार व तृतीय पर इल्मा अंसारी रही। अंत में छात्रसंघ परामर्शदाता पूर्णिमा दीक्षित ने धन्यवाद दिया। संचालन सीमा कश्यप व चम्पा अग्रवाल ने किया। इस दौरान संकाय सदस्य व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो