scriptघर-घर पहुंची चिकित्सा टीम, 44 जनों के ब्लड सेंपल लिए | ghar-ghar pahunchee chikitsa teem, 44 janon ke blad sempal lie | Patrika News

घर-घर पहुंची चिकित्सा टीम, 44 जनों के ब्लड सेंपल लिए

locationबूंदीPublished: Sep 24, 2018 08:45:25 pm

Submitted by:

Devendra

शहर के बालचंद पाड़ा में घर-घर बुखार के प्रकोप के साथ डेंगू के मामले सामने आने और युवक कांग्रेस के दो दिन के आंदोलन के बाद सोमवार को चिकित्सा विभाग की मेडिकल टीम जांच उपकरणों व दवाइयों के साथ पहुंची।

ghar-ghar pahunchee chikitsa teem, 44 janon ke blad sempal lie

घर-घर पहुंची चिकित्सा टीम, 44 जनों के ब्लड सेंपल लिए

-बालचंद पाड़ा में बुखार व डेंगू प्रकोप, पहले दिन सौ घरों का मेडिकल सर्वे
बूंदी.शहर के बालचंद पाड़ा में घर-घर बुखार के प्रकोप के साथ डेंगू के मामले सामने आने और युवक कांग्रेस के दो दिन के आंदोलन के बाद सोमवार को चिकित्सा विभाग की मेडिकल टीम जांच उपकरणों व दवाइयों के साथ पहुंची।
पीएमओ की ओर से गठित टीम ने माली मोहल्ला व मेघवाल मोहल्ले में घर-घर जाकर सर्वे किया।उल्लेखनीय है कि कि रविवार को युवक कांग्रेस प्रदेश महासचिव चर्मेश शर्मा व पार्षद रोहित बैरागी की अगुवाई में यहां कार्यकर्ताओं ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओ.पी. वर्मा को पत्र सौंपकर मामले की जानकारी दी थी। मेडिकल टीम को कई घरों में बुखार के रोगी मिले, जिन्हें चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाकर दवाइयां दी गई। चिकित्सा अधिकारी डॉ.मृत्युंजय बिंदा की अगुवाई में गठित 11 सदस्य मेडिकल टीम ने सोमवार को सौ घरों का मेडिकल सर्वे किया। पीडि़त 44 रोगियों के आवश्यक होने पर जांच के लिए खून के नमूने लिए गए।


बुखार से तप रहे
मेडिकल टीम को घरों में बहुत से ऐसे रोगी मिले जिन्होंने अभी तक किसी चिकित्सक को नहीं दिखाया और जांच भी नहीं करवाई। कई तो बिना इलाज के घरों में ही बुखार से तप रहे थे, जिन्हें तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई गई। सर्वे के दौरान 45 रोगियों को आवश्यक दवाइयां भी दी गई।


टंकियों में किया छिड़काव
मेडिकल सर्वे के दौरान जिन घरों में लोग बुखार से पीडि़त थे। उनकी पानी की टंकियों की भी जांच में कचरा व कीटाणुओं का जमावड़ा मिला। सर्वे टीम के सदस्य घरों की छतों पर चढ़ गए और पानी की टंकियों में कीटाणुनाशक छिड़काव किया। रास्ते के गड्ढों में जमा गंदे पानी में भी दवा का छिड़काव किया गया। अब मंगलवार को फोगिंग होगी।

मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए अलर्ट रहे चिकित्सा विभाग
-जिला कलक्टर ने दिए निर्देश
बूंदी. जिला कलक्टर महेश चन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक हुई। जिसमें जिला कलक्टर ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को एलर्ट रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कहीं से भी बीमारी के बारे में पता चलने पर अविलम्ब मेडिकल टीम भेजकर सर्वे कराया जाए। बीमार पाए जाने पर रोगियों को उचित उपचार दिया जाए। उन्होंने जिले व शहर में मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए प्रभावी उपाय करने के निर्देश दिए। निर्माणाधीन विकास परियोजनाओं में गति लाने और स्वीकृत कार्यो को शीघ्र शुरू करने के लिए भी कहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो