विद्यालय में अध्यनरत छात्राओ के लिए पर्याप्त कक्षा कक्ष नहीं होने से विज्ञान लेब व टीनशेड के नीचे बैठकर पढ़ाने के साथ कक्षा एक से आठ तक की कक्षाओं का संचालन विद्यालय में मर्ज हुए राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय के बांसी रोड स्थित भवन में किया जा रहा है, जिसके कारण अध्यापकों के आने जाने सहित कई समस्याओं का सामना करना पडता है। विद्यालय में करीब छह नवीन कमरों की आवश्यकता है।
वहीं गढ की चारदीवारी के अंदर कमरे बनाने पर उनमें दीवारो में दरारें आती है। विद्यालय मे 525 छात्राओं का नामांकन है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विद्यालय मे 500 छात्राओ के नामांकन होने पर कॉलेज बनाने की घोषणा की थी, लेकिन यहां पर छात्राओ के लिए पर्याप्त कक्षा कक्ष भी उपलब्ध नहीं है। विद्यालय में अंग्रेजी हिन्दी के फर्स्ट ग्रेड शिक्षक अंग्रेजी का लेवल 2 शिक्षक का पद रिक्त चल रहा है। वहीं द्वितीय श्रेणी विज्ञान की शिक्षिका 2014 से अनुपस्थित चल रही है।
विद्यालय में कला वर्ग में भूगोल,हिन्दी, संस्कृत व बायोलोजी फिजिक्स केमिस्ट्री विषय है। विद्यालय मे ब्यूटी एण्ड वेलनेस वोकेशन विषय शुरू हुआ है। इसके लिए एक बड़ा कमरा (हॉल) चाहिए, लेकिन विद्यालय में पर्याप्त कक्ष नहीं है। इस बारे में विद्यालय प्रधानाचार्य राजन छाबडा ने बताया कि विद्यालय में छह नए कमरे होने चाहिए। भवन की स्थिति से उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया है। यहां आने पर स्थिति दिखाई जाती है।