scriptगोशाला में बीमार गायों का समझा दर्द, सहायतार्थ के लिए आगे आए दानदाता | goshaala mein beemaar gaayon ka samajha dard, sahaayataarth ke lie aag | Patrika News

गोशाला में बीमार गायों का समझा दर्द, सहायतार्थ के लिए आगे आए दानदाता

locationबूंदीPublished: May 24, 2019 07:50:59 pm

कस्बे में संचालित श्रीगोपाल गोशाला में गायों की मौत का मामला सामने आने के बाद सहयोग के लिए दानदाता आगे आने लगे हैं।

goshaala mein beemaar gaayon ka samajha dard, sahaayataarth ke lie aag

गोशाला में बीमार गायों का समझा दर्द, सहायतार्थ के लिए आगे आए दानदाता

नैनवां. कस्बे में संचालित श्रीगोपाल गोशाला में गायों की मौत का मामला सामने आने के बाद सहयोग के लिए दानदाता आगे आने लगे हैं। प्रबंधन समिति के संरक्षक हेमंत चौहान ने बताया कि गोशाला की सहायतार्थ उपखंड अधिकारी पूजा सक्सेना और सेवानिवृत बैंक मैनेजर शिवदत्त शर्मा ने पांच-पांच हजार रुपए की राशि उपलब्ध कराई है। इधर गोशाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शम्भूसिंह सोलंकी ने उपखंड अधिकारी को पत्र लिखकर बताया है कि यदि समय पर पशुपालन विभाग बीमार गायों के उपचार की व्यवस्था कर देता तो गायों को बचाया जा सकता था। प्रशासन को भी दो मार्च को ही गोशाला में बीमार गायों के उपचार और आवश्यक दवाएं उपलब्ध करवाने के लिए पत्र लिखा जा चुका था। इसके बाद भी न तो पशुपालन विभाग ने ध्यान दिया और न ही प्रशासन ने। राज्य सरकार से गोशाला में अनुदान नहीं मिलने से जन सहयोग व उधारी से चारा क्रय करना पड़ रहा है। अब कमजोर गोवंश को छाया में रखने, हरा चारा, दलिया, पशु आहार, मिनरल मिक्सर खिलाने की व्यवस्था कर दी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो