scriptग्राम पंचायत ने ली सुध, बांसी तालाब की सफाई कार्य हुआ शुरू | graam panchaayat ne lee sudh, baansee taalaab kee saphaee kaary hua sh | Patrika News

ग्राम पंचायत ने ली सुध, बांसी तालाब की सफाई कार्य हुआ शुरू

locationबूंदीPublished: Jun 01, 2019 08:46:40 pm

बांसी ग्राम पंचायत ने तालाब की सफाई का कार्य शनिवार से शुरू करवा दिया है।

graam panchaayat ne lee sudh, baansee taalaab kee saphaee kaary hua sh

ग्राम पंचायत ने ली सुध, बांसी तालाब की सफाई कार्य हुआ शुरू

भण्डेडा. बांसी ग्राम पंचायत ने तालाब की सफाई का कार्य शनिवार से शुरू करवा दिया है। जानकारी के अनुसार तालाब में दो जगहों पर बने स्नान घाट पर लम्बे समय से गंदगी के ढेर लगे थे। तालाब के पेटे को अवैध खननकर्ताओं ने मिट्टी की निकासी कर गड्ढे में तब्दील कर दिया था। ऐसे में बरसात में तालाब भरने पर नहाने आने वाले ग्रामीणों के लिए हादसे का अंदेशा बना हुआ था। इस समस्या को राजस्थान पत्रिका ने 26 मई के अंक में उपेक्षा का दंश झेल रहा बांसी का तालाब शीर्षक से उजागर किया था। उसके बाद ग्राम पंचायत ने तालाब की सुध ली और मनरेगा के तहत श्रमिक लगाकर तालाब की सफाई व पेटे के समतलीकरण का कार्य शुरू कर दिया।
-राजस्थान पत्रिका ने तालाब की समस्या से अवगत कराया था। जिस पर नरेगा से 2 लाख रुपए की स्वीकृति निकलवाई है। अब 120 श्रमिक लगाकर तालाब की सफाई व पेटे के समतलीकरण का कार्य शुरू कर दिया है।
ओमप्रकाश जैन, सरपंच, ग्राम पंचायत बांसी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो