scriptहस्ताक्षर करवाने आए युवक से सरपंच व भाई ने की मारपीट | hastaakshar karavaane aae yuvak se sarapanch va bhaee ne kee maarapeet | Patrika News

हस्ताक्षर करवाने आए युवक से सरपंच व भाई ने की मारपीट

locationबूंदीPublished: Sep 23, 2018 09:32:08 pm

Submitted by:

Devendra

प्रधानमंत्री आवास योजना के आवेदन पर हस्ताक्षर करवाने सरपंच के घर गए एक युवक की जान पर बन आई।

hastaakshar karavaane aae yuvak se sarapanch va bhaee ne kee maarapeet

हस्ताक्षर करवाने आए युवक से सरपंच व भाई ने की मारपीट

सरेआम लकडिय़ों से पीट-पीटकर किया गंभीर घायल
दबलाना पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, ग्रामीणों में रोष
हिंडोली. प्रधानमंत्री आवास योजना के आवेदन पर हस्ताक्षर करवाने सरपंच के घर गए एक युवक की जान पर बन आई। सरपंच व उसके भाई ने युवक को सरेआम बुरी तरह से पीट-पीट कर गंभीर घायल कर दिया। हालांकि मामला दो दिन पूर्व का बताया, लेकिन घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों में सरपंच व उसके समर्थकों के खिलाफ रोष व्याप्त है। रविवार को घायल को हिण्डोली चिकित्सालय में भर्तीकराया गया। जहां पर उसकी हालत गंभीर होने पर उसे बूंदी रैफर कर दिया गया। इससे पूर्व ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग की है। वहीं प्रधान के आवास पर जाकर भी लोगों ने ज्ञापन देकर कार्रवाई करवाने की मांग की। जानकारी के अनुसार धनावा के पास रहने वाले राजेश गुर्जर के माता-पिता नहीं हैं। वह पत्नी के साथ उसके काका के पास एक टापरी में रहकर जीवन यापन कर रहा है। दो दिन पहले वह प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास का आवेदन लेकर सरपंच सुल्तान मीणा के घर गया था। युवक का आरोप है कि सरपंच ने उससे पांच हजार रुपय की मांग की। लेकिन उसने रुपए देने से मना कर दिया। इस दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद सरपंच आग बबूला होता हुआ उसके भाई कन्हैया लाल के साथ धनावा चौराहे पर पहुंचा। जहां पर राजेश को अलग से बुलाकर उसके साथ लकडिय़ों से बुरी तरह मारपीट की। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में घायल युवक जैसे-तैसे घर पहुंचा, परिवार में कोई आदमी नहीं होने के कारण बिना उपचार के तड़पता रहा। रविवार को ग्रामीणों को सरपंच व उसके भाई द्वारा मारपीट की जानकारी लगी। इस पर ग्रामीण राजेश के घर पहुंचे, जहां से उसे लेकर हिण्डोली अस्पताल पहुंचे। इस मामले में प्रधान ममता गुर्जर ने कहा कि यह मानवीय अपराध है। मारपीट करने वाले सरपंच के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
पुलिस ने नहीं किया मामला दर्ज
घायल युवक ने बताया कि इस मामले में कार्रवाई के लिए दबलाना थाने गया था। लेकिन पुलिस ने उसकी रिपोर्ट लेने के बजाए उसे ही बंद करने की धमकी दी। ना ही घायल का मेडिकल मुआयना करवाया। ऐसे में क्षेत्र के ग्रामीणों में पुलिस की कार्य प्रणाली को लेकर भी रोष व्याप्त है।
मारपीट का विडियो देख रह गए दंग
युवक के साथ मारपीट करने के दौरान किसी ने पूरे घटनाक्रम का विडियो बना लिया। जो वायरल भी कर दिया गया। विडियो में युवक के साथ लकडिय़ों से कुछ लोग बुरी तरह से मारपीट कर रहे थे। बेरहमी से की गई मारपीट को देखकर हर कोईदंग रह गया। लेकिन पुलिस प्रशासन ने उक्त विडियो पर कोई कार्रवाई करना मुनासिब नहीं समझा। ऐसे में पीडि़त युवक को न्याय की दरकार है।

धनावा चौराहे पर नाईकी दुकान पर दाढ़ी बना रहा था। उसी समय राजेश शराब पीकर आया और गाली गलौच करते हुए धक्का मुक्की करने लगा। जिससे मेरे समर्थकों ने उसके साथ मारपीट कर दी।
सुल्तान मीणा, सरपंच रामचंद्रजी का खेड़ा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो