scriptयहां इस कारण एक घंटे तक बाधित रहा मेगा हाइवे | Here the mega highway was blocked for an hour due to this | Patrika News

यहां इस कारण एक घंटे तक बाधित रहा मेगा हाइवे

locationबूंदीPublished: Oct 16, 2021 06:12:59 pm

Submitted by:

Abhishek ojha

पुलिस ने संभाला मोर्चा, तब शुरू हुआ आवागमन

यहां इस कारण एक घंटे तक बाधित रहा मेगा हाइवे

यहां इस कारण एक घंटे तक बाधित रहा मेगा हाइवे

लाखेरी. कोटा लालसोट मेगा हाइवे की पापड़ी मेज नदी पुलिया पर शनिवार सुबह एक ट्रोले का एक्सल टूट जाने से मेगा हाइवे पर 1 घंटे यातायात बाधित रहा। पुलिस ने एक्सल व मिस्त्री को बुलाकर आवागमन सुचारू करवा दिया। जानकारी के अनुसार कोटा से सामानों से भरा करीब 35 टन वजनी ट्रोला सवाईमाधोपुर की ओर जा रहा था। पापड़ी मेज नदी पुलिया से गुजरते समय पुलिया पर बने गड्ढों से ट्रोले का पीछे का एक्सल टूट गया। ट्रोले के बीचों बीच दुर्घटना ग्रस्त होने से पुलिया पर बड़े वाहनों बस, ट्रकों आदि वाहनों का यातायात ठप हो गया। इस दौरान छोटी कारें व दुपहिया वाहन पुलिस निगरानी में बारी बारी से गुजरते रहे। सूचना पर थानाधिकारी सुरेश गुर्जर मौके पर पहुंचे और लाखेरी में मेगा हाइवे पर स्थित आटोमोबाइल्स की दुकानों से नया एक्सल व मिस्त्रियों की टीम को बुलवाया और पुलिया पर ही जैक आदि लगाकर ट्रोले का एक्सल बदलवाया। इन सब कामों में 1 घंटा लग गया। जिससे दोनों ओर भारी वाहनों की कतार लग गई। गौरतलब है कि मेज नदी पुलिया पर गड्ढों से आए दिन दुर्घटना होती रहती है। पूर्व में हुए बस दुखांतिका के हादसे के बाद नई पुलिया बनाने की मांग उठी थी। जिसको राज्य सरकार ने स्वीकृत भी कर दिया, लेकिन अब कार्य शुरू नहीं हो पाया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो