यहां नलों में पानी के साथ आ रहे हड्डियों के टुकड़े...यह है कारण
ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
बूंदी
Updated: February 23, 2022 06:27:22 pm
रामगंजबालाजी. क्षेत्र के रायथल गांव में बुधवार सुबह पेयजल लाइन के नलों में मांस के अवशेष व हड्डियां आने से ग्रामीणों ने जलदाय विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों किशन गोपाल मीणा ने बताया कि झुंझारजी के मोहल्ले निवासी बलराम प्रजापत व आसपास के लोगों के यहां पर सुबह पानी सप्लाई के समय पानी के साथ में मांस के अवशेष व हड्डियां आने से ग्रामीणों में रोष हो गया। ग्रामीणों ने जलदाय विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जताया। ग्रामीणों पप्पू लाल प्रजापत, महावीर मीणा, पांचू लाल प्रजापत, इंद्रराज मीणा ने बताया कि जलदाय विभाग की लापरवाही के चलते टंकी की सफाई समय पर नहीं होने से ग्रामीणों को दूषित जल मुहैया कराया जा रहा है। उधर इस मामले को लेकर जिला परिषद सदस्य अनीता मीणा ने कई बार जलदाय विभाग के सहायक अभियंता को फोन किया, लेकिन अभियंता ने फोन नहीं उठाया। ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर लगी पानी की टंकी की कई महीनों तक सफाई का कार्य नहीं होता। इसके साथ ही अब यह दूषित पेयजल के साथ-साथ मांस-हड्डियां आने से ग्रामीणों ने जलदाय विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। यदि पानी की टंकी की सफाई नहीं की गई तो इस मामले को लेकर जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है। लोगों ने अंदेशा जताया है कि टंकी की सफाई नहीं होने से यहां पक्षी आदि गिर जाते हैं और लम्बे समय तक पानी में रहने से उनके अवशेष नलों में पानी के साथ आ रहे हैं। लोगों को भी जब दूषित पानी आता है तब इसका पता चलता है। तब तक लोग गंदा पानी ही पीने को मजबूर होते हैं। कई बार विभाग को समय पर टंकी की सफाई के लिए कहा, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है।

यहां नलों में पानी के साथ आ रहे हड्डियों के टुकड़े...यह है कारण
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
