scriptफिर खून से रंगा टनल का टर्न…तेज रफ्तार रोडवेज बस ने युवक को कुचला…50मी. तक घसीटते ले गई मौत… | High speed roadways bus crushes young man | Patrika News

फिर खून से रंगा टनल का टर्न…तेज रफ्तार रोडवेज बस ने युवक को कुचला…50मी. तक घसीटते ले गई मौत…

locationबूंदीPublished: Jun 05, 2018 01:40:52 pm

Submitted by:

Suraksha Rajora

बूंदी टर्नल के पास घुमाव पर तेज रफ्तार से आ रही ब्यावर डिपो की बस ने एक बाइक सवार को कुचल दिया।

High speed roadways bus crushes young man

फिर खून से रंगा टनल का टर्न…तेज रफ्तार रोडवेज बस ने युवक को कुचला…50मी. तक घसीटते ले गई मौत…

बूंदी. बूंदी की टनल का टर्न एक बार फिर खून से रंगा। मंगलवार को बूंदी टर्नल के पास घुमाव पर तेज रफ्तार से आ रही ब्यावर डिपो की बस ने एक बाइक सवार को कुचल दिया। बस की चपेट में आया युवक करीब 50 मीटर तक घसीटते चला गया।
यह भी पढ़ें

डेयरी संचालक की आत्महत्या का मामला: भाजपा विधायक के आगे नतमस्तक पुलिस, खुले घूम रहे आरोपी

लगधरिया भैरुजी के पास इस दर्दनाक हादसे को देख लोगो के भी रोमटें खड़े हो गए। आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई उन्होनें शव को संभाला और उस पर कपड़े से ढका।

यह भी पढ़ें

#Changemaker: आओ मिलकर राजनीति को बदल डाले…राजनीति में बदलाव के लिए महिला

शक्ति ने लिया संकल्प-

घटना की सुचना पर मौके पर पहुंची हिंडोली थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम करवाया। जानकारी के मुताबिक मृतक पप्पु (28 ) बाइक से अपने गांव अनंतगंज जा रहा था तभी लगधरिया भैरुजी के पास तेज रफ्तार से आ रही ब्यावर डिपो की रोडवेज बस ने उसे कुचल दिया।
यह भी पढ़ें

@49. बरसा गर्मी का कहर, त्राहि माम् त्राहि माम् करने लगे लोग…Tourist city में तापमान ने तोड़ा रिकॉर्ड

हादसा इतना विभत्स था कि युवक का शव क्षत-विक्षत हालत में सडक़ पर था। हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोगो की भीड़ जुट गई। और बस को घेर लिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर परिजनों को घटना की सुचना दी।
यह भी पढ़ें

OMG: @47.2 गर्मी पहले भी थी पर ऐसी न थी… आखिर क्यों बड़ी छोटीकाशी में पहाड़ों की तपन…पढि़ए यह खास खबर…

बूंदी टनल के टर्न पर आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं को लेकर अब लोगो में डर व्याप्त है। दर्दनाक मौत के बाद ग्रामीणों में अंधविश्वास जैसी बाते सामने आने लगी है।

यह भी पढ़ें

हीट वेव की चेतावनी, पारा पहुंचा 50 पार…मौसम विभाग अभी भी 48 पर अटका..नगर परिषद ने सडक़ो-चौराहो पर

करवाया छिडक़ाव…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो