scriptक्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच पर हिण्डोली का कब्जा | Hindoli's possession on final match of cricket competition | Patrika News

क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच पर हिण्डोली का कब्जा

locationबूंदीPublished: Sep 11, 2018 12:05:13 pm

Submitted by:

Nagesh Sharma

कस्बे के गणेश बावड़ी स्टेडियम में सोमवार को 19 वर्षीय जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच बूंदी व हिंडोली की टीम के बीच

Hindoli's possession on final match of cricket competition

क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच पर हिण्डोली का कब्जा

हिंडोली. कस्बे के गणेश बावड़ी स्टेडियम में सोमवार को 19 वर्षीय जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच बूंदी व हिंडोली की टीम के बीच हुआ। जिसमें हिण्डोली सीनियर सैकण्डरी स्कूल की टीम विजेता रही। स्कूल के खिलाड़ी पीयूष सुवालका ने तीन गेंदों पर तीन छक्के मारकर हिंडोली को विजयी बनाया। विद्यालय की टीम का ग्रामीणों व खिलाडिय़ों ने बैंडबाजे के साथ स्वागत किया। टीम का जुलूस निकालकर वापस स्टेडियम पर पहुंचे। जहां हुए समारोह में मुख्य अतिथि मोहित पाटोदी थे। अध्यक्षता सहायक अभियंता राजाराम मीणा ने की। विशिष्ट अतिथि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र खींची, राम कल्याण मंत्री, मदन मोहन शर्मा, दिनेश दाधीच व शंभूदयाल मेहरा रहे। खिलाडिय़ों को कोच शिवराज खींची के साथ अतिथियों ने ट्रॉफी व शील्ड भेंट की।
छह वर्ष से जीत रहे लगातार
कस्बे के सीनियर सैकंडरी विद्यालय हिंडोली की टीम लगातार छह बार विजेता रही है। स्कूल के वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक शिवराज खींची ने बताया कि वर्ष 2013 से अभी तक 19 वर्ष क्रिकेट टीम जिले में चैंपियन रही है।
इंद्रगढ़. इंद्रगढ़ में जिला स्तरीय छात्र छात्रा खो-खो प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हुआ। 17 वर्षीय छात्रा खो खो प्रतियोगिता में नीमखेड़ा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की टीम विजेता रही। वहीं 19 वर्षीय छात्रा खो-खो प्रतियोगिता में दौलतपुरा की टीम ने इंद्रगढ़ बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की टीम को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि इंद्रगढ़ तहसीलदार घनश्याम लाल गुप्ता थे। विशिष्ट अतिथि भाजपा महिला मोर्चा की इंदिरा नगर अध्यक्ष बजरंगी देवी आर्य रही। पूर्व पालिका अध्यक्ष गोपाल लाल गोस्वामी ने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
उधर 19 वर्षीय छात्रा प्रतियोगिता में विजेता रही दौलतपुरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की टीम के गांव पहुंचने पर सरपंच शीला रावल सहित ग्रामीणों ने उनका नागरिक अभिनंदन किया। गांव में जुलूस निकालकर खुशी का इजहार किया।

फुटबॉल में राज्यस्तर पर हुआ चयन
इंद्रगढ़. लाखेरी में जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में सुमेरगंजमंडी के 5 छात्रों का राज्य स्तर पर चयन हुआ है। सूत्रों के अनुसार 17 वर्षीय फुटबॉल प्रतियोगिता में रोहित सैनी व 14 वर्षीय फुटबॉल प्रतियोगिता में नकुल सैनी, दीपेश जांगिड़, इस्लाम मोहम्मद व बबलू सैनी का राज्य स्तर पर चयन हुआ है।

मॉडल स्कूल रही विजेता
कापरेन. 63वीं जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का सोमवार को राजकीय माध्यमिक विद्यालय में समापन हुआ। समारोह में अतिथियों ने विजेता टीमों के खिलाडिय़ों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता संयोजक रा.मा.वि. हवेली के प्रधानाध्यापक तोहिद मोहम्मद ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 20 टीमों ने भाग लिया। जिसमें स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल नैनवां की टीम विजेता रही।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो