script

यहां परीक्षार्थियों को बसें नहीं मिली तो कर दिया हंगामा

locationबूंदीPublished: Oct 23, 2021 09:47:20 pm

Submitted by:

Abhishek ojha

पटवारी भर्ती परीक्षा का मामला, थाने पर पहुंचकर प्रदर्शन किया, बस स्टैण्ड पर बस के आगे धरने पर बैठे

यहां परीक्षार्थियों को बसें नहीं मिली तो कर दिया हंगामा

यहां परीक्षार्थियों को बसें नहीं मिली तो कर दिया हंगामा

नैनवां. पटवारी की परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों ने परीक्षा देने जाने के लिए बसें नहीं लगाने से परेशान होकर पहले नैनवां थाने पर पहुंचकर प्रदर्शन कर बसें लगाने की मांग की। पुलिस के बसों की व्यवस्था कराने में असमर्थता जताई तो वापस बस स्टैण्ड पर पहुंचकर वहां खड़ी एक बस के आगे धरना देकर बैठ गए। दो घंटे तक हंगामा चलता रहा। हंगामा शाम चार बजे उस समय समाप्त हुआ, जब जयपुर से कोटा जा रही रोडवेज बस के आने से सभी परीक्षार्थी उसमें बैठकर अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों के लिए रवाना हुए। नैनवां के बस स्टैण्ड पर बूंदी व कोटा की ओर जाने के लिए सुबह से ही एक भी बस नहीं लगी। परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थी सुबह आठ बजे से ही बसों का इंतजार कर रहे थे। दोपहर दो बजे तक भी बसें नहीं आई तो रोष फूट पड़ा और थाने पर पहुंचकर प्रदर्शन कर बसें लगाने की मांग की। पुलिस ने अपने उच्चाधिकारियों को परीक्षार्थियों की परेशानी से अवगत कराया।
पुलिस ने प्रशासन को बसें लगाने की व्यवस्था कराने के लिए सूचित कर दिया। परीक्षार्थी थाने पर प्रदर्शन करने के बाद वापस बस स्टैण्ड पर पहुंच गए तथा सवाईमाधोपुर जा रही बस के आगे धरना देकर बैठ गए। थोड़ी देर बाद ही जयपुर की ओर से कोटा जाने के लिए बस आई तो धरने पर बैठे परीक्षार्थी उठकर बूंदी व कोटा की ओर जाने के लिए बस में बैठकर रवाना होने के बाद हंगामा समाप्त हुआ।

ट्रेंडिंग वीडियो