scriptदिवाली से पहले शराब के शौकीनों के लिए Bundi में थी यह तैयारी, पुलिस व आबकारी ने दी दबिश | Illegal liquor in Bundi | Patrika News

दिवाली से पहले शराब के शौकीनों के लिए Bundi में थी यह तैयारी, पुलिस व आबकारी ने दी दबिश

locationबूंदीPublished: Oct 27, 2021 04:13:01 pm

Submitted by:

Nagesh Sharma

शंकरपुरा बस्ती में मिला 1 हजार लीटर वाश, कराया नष्ट
 

दिवाली से पहले शराब के शौकीनों के लिए Bundi में थी यह तैयारी, पुलिस व आबकारी ने दी दबिश

दिवाली से पहले शराब के शौकीनों के लिए Bundi में थी यह तैयारी, पुलिस व आबकारी ने दी दबिश

बूंदी. त्योहार से पहले दबलाना थाना क्षेत्र के शंकरपुरा में बड़ी मात्रा में हथकढ़ शराब बनाने की तैयारी थी। यहां बुधवार को पुलिस और आबकारी टीम ने दबिश दी तो बड़ी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण और वाश मिला। कार्रवाई के दौरान करीब 1 हजार लीटर वाश को नष्ट किया गया। एक जने को गिरफ्तार किया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सूचना पर बुधवार तडक़े साढ़े पांच बजे पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारी शंकरपुरा बस्ती में पहुंचे। यहां हथकढ़ शराब को लेकर सघन जांच की गई। पुलिस और आबकारी विभाग की टीम की कार्रवाई से बस्ती में हडक़ंप मच गया। यहां तीन प्रकरण दर्ज किए गए। मौके पर 1 हजार लीटर वाश मिला जिसे नष्ट किया गया। बस्ती में शराब बनाने के उपकरण भी मिले। पुलिस ने शंकरपुरा निवासी 25 वर्षीय अमोलक कंजर को गिरफ्तार किया।
कार्रवाई के पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारी मौजूद थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार आने वाले दिनों में दीपावली के त्योहार को लेकर यहां बड़ी मात्रा में कच्ची शराब तैयार की जा रही थी। इसके खिलाफ कार्रवाई के मुख्य सचिव ने आदेश दिए थे। आदेशों के बाद पुलिस और आबकारी विभाग की टीम सक्रिय हुई। हथकढ़ शराब को लेकर जिला कलक्टर ने भी टीम गठित की थी। जिससे कि इस अवैध कारोबार पर लगाम लग सके।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो