बूंदीPublished: Jul 30, 2023 10:54:54 am
Kirti Verma
क्षेत्र में माखिदा रोड पर चल रहे निर्माण के दौरान निर्माण सामग्री ला रहे एक डंपर के बिजली के तारों को छूने से करंट आ गया। हादसे में चालक की मौत हो गई।
बूंदी/लबान. क्षेत्र में माखिदा रोड पर चल रहे निर्माण के दौरान निर्माण सामग्री ला रहे एक डंपर के बिजली के तारों को छूने से करंट आ गया। हादसे में चालक की मौत हो गई। देईखेड़ा थानाधिकारी सुरजीत सिंह ने बताया कि शुक्रवार शाम को लबान स्टेशन से माखिदा तक निर्माणाधीन सीसी सड़क पर निर्माण सामग्री को खाली कर वापस मुड़ते वक्त डंपर के पीछे का हिस्सा प्रेशर से ऊंचा उठा हुआ था। वह वहां से निकल रहे बिजली के तारों को छूने से डंपर में करंट आ गया, जिससे चालक शंकर गोस्वामी (42) निवासी सुल्तानपुर जिला कोटा करंट की चपेट में आ गया और बेहोश हो गया।