scriptIn Bundi Driver Died Due To Electric Current Run In Dumper After Touching Electric Wires | बिजली के तारों को छूने से डंपर में दौड़ा करंट, चालक की मौत | Patrika News

बिजली के तारों को छूने से डंपर में दौड़ा करंट, चालक की मौत

locationबूंदीPublished: Jul 30, 2023 10:54:54 am

Submitted by:

Kirti Verma

क्षेत्र में माखिदा रोड पर चल रहे निर्माण के दौरान निर्माण सामग्री ला रहे एक डंपर के बिजली के तारों को छूने से करंट आ गया। हादसे में चालक की मौत हो गई।

photo_6210646843617032614_x.jpg

बूंदी/लबान. क्षेत्र में माखिदा रोड पर चल रहे निर्माण के दौरान निर्माण सामग्री ला रहे एक डंपर के बिजली के तारों को छूने से करंट आ गया। हादसे में चालक की मौत हो गई। देईखेड़ा थानाधिकारी सुरजीत सिंह ने बताया कि शुक्रवार शाम को लबान स्टेशन से माखिदा तक निर्माणाधीन सीसी सड़क पर निर्माण सामग्री को खाली कर वापस मुड़ते वक्त डंपर के पीछे का हिस्सा प्रेशर से ऊंचा उठा हुआ था। वह वहां से निकल रहे बिजली के तारों को छूने से डंपर में करंट आ गया, जिससे चालक शंकर गोस्वामी (42) निवासी सुल्तानपुर जिला कोटा करंट की चपेट में आ गया और बेहोश हो गया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.