scriptइंटरलॉकिंग साइड व नालियों का निर्माण कार्य नहीं, वाहन चालकों को झेलनी पड़ रही परेशानी | intaraloking said va naaliyon ka nirmaan kaary nahin, vaahan chaalakon | Patrika News

इंटरलॉकिंग साइड व नालियों का निर्माण कार्य नहीं, वाहन चालकों को झेलनी पड़ रही परेशानी

locationबूंदीPublished: Jun 07, 2019 12:52:57 pm

ग्रामीण गौरव पथ योजना के तहत ग्राम पंचायत सीसोला में 57.56 लाख रुपए की लागत से बने गौरव पथ में सीसी सडक़ निर्माण कार्य तो हो गया, लेकिन इंटरलॉकिंग साइड व नाली निर्माण का काम अधूरा छोडऩे से ग्रामीण व वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ रही है।

intaraloking said va naaliyon ka nirmaan kaary nahin, vaahan chaalakon

इंटरलॉकिंग साइड व नालियों का निर्माण कार्य नहीं, वाहन चालकों को झेलनी पड़ रही परेशानी

इंटरलॉकिंग साइड व नालियों का निर्माण कार्य नहीं, वाहन चालकों को झेलनी पड़ रही परेशानी
जजावर. ग्रामीण गौरव पथ योजना के तहत ग्राम पंचायत सीसोला में 57.56 लाख रुपए की लागत से बने गौरव पथ में सीसी सडक़ निर्माण कार्य तो हो गया, लेकिन इंटरलॉकिंग साइड व नाली निर्माण का काम अधूरा छोडऩे से ग्रामीण व वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ रही है।
जानकारी के अनुसार पीडब्ल्यूडी की ओर से ग्राम पंचायत सीसोला में छह माह पहले राष्ट्रीय राजमार्ग 148 डी से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तक ग्रामीण गौरव पथ निर्माण कार्य कराया गया, जिसमें एक किलोमीटर सीसी सडक़ का निर्माण कार्य तो करा दिया है, लेकिन इंटरलॉकिंग साइड व नालियों का निर्माण कार्य नहीं किया गया। जिससे वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
इस मामले में पंचायत समिति सदस्य मुकेश नागर ने बताया कि सीसी रोड तो बना दिया, लेकिन नालियों व इंटरलॉकिंग का निर्माण अधूरा छोड़ दिया गया। सार्वजनिक निर्माण विभाग को संवेदक पर प्रभावी कार्रवाई करनी चाहिए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो