scriptबूंदी व तालेड़ा क्षेत्र में बंद रहेगी इंटरनेट सेवा….आखिर क्यों जानने के लिए पढ़ें यह खबर | Internet service closed in Bundi Taldea areas.Police constable | Patrika News

बूंदी व तालेड़ा क्षेत्र में बंद रहेगी इंटरनेट सेवा….आखिर क्यों जानने के लिए पढ़ें यह खबर

locationबूंदीPublished: Jul 13, 2018 08:43:48 pm

Submitted by:

Suraksha Rajora

इंटरनेट पर अस्थाई निषेधाज्ञा लागू, बूंदी शहर एवं तालेड़ा क्षेत्र के वेदांता कॉलेज (तीन किलोमीटर के अन्तर्गत मोबाईल टॉवर) में इंटरनेट पर अस्थाई निषेधाज्ञा लागू की है।

Internet service closed in Bundi Taldea areas.Police constable

बूंदी व तालेड़ा क्षेत्र में बंद रहेगी इंटरनेट सेवा….आखिर क्यों जानने के लिए पढ़ें यह खबर

बूंदी. पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान नकल रोकने व इंटरनेट के अन्य माध्यम से दुरूपयोग होने की संभावना को देखते हुए संभागीय आयुक्त कोटा गोरव गोयल ने गृह विभाग (गु्रप -9) के आदेश के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए बूंदी शहर एवं तालेड़ा क्षेत्र के वेदांता कॉलेज (तीन किलोमीटर के अन्तर्गत मोबाईल टॉवर) में इंटरनेट पर अस्थाई निषेधाज्ञा लागू की है।

जिला मजिस्टे्रट एवं जिला कलक्टर महेश चन्द्र शर्मा ने बताया कि 14 व 15 जुलाई को दो दिवस तक आयोजित पुलिस कानिस्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान प्रतिदिन सुबह 8 से शाम 5 बजे तक लीज लाईन को छोडकऱ 2जी, 3जी, 4जी डाटा, इंटरनेट सेवा, बल्क एसएमएस, एमएमएस, व्हाट्सअप, फेसबुक, ट्विटर एवं अन्य सामाजिक मीडिया पर अस्थाई निषेधाज्ञा लागू की है।

उन्होंने बताया कि प्रतिबंधात्मक आदेश की अवहेलना करने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। यह आदेश 14 एवं 15 जुलाई को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक के लिए उक्त संपूर्ण क्षेत्र में प्रभावी रेहगा।

राजस्थान हज कमेटी अध्यक्ष 15 को बूंदी में
बूंदी. राजस्थान हज कमेटी अध्यक्ष श्री अमीन पठान 15 जुलाई को बूंदी आएंगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार श्री पठान 15 जुलाई को दोपहर 1.30 बजे बूंदी पहुंचेगे। तत्पश्चात यहां हज यात्रा, 2018 में जाने वाले हाजियों के टीकाकरण, प्रशिक्षण एवं अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे।


राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग उपाध्यक्ष आज बूंदी में


बूंदी. राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग उपाध्यक्ष श्री विकेश खोलिया 14 जुलाई को बूंदी आएंगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार श्री खोलिया 14 जुलाई को सुबह 8 बजे बूंदी पहुंचेगे। इसके बाद शोभायात्रा एवं सामाजिक समारोह में शिरकत करेंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो