scriptजल संकट से गुस्साए लोगों ने सडक़ पर लगाया जाम, विरोध प्रदर्शन कर फोड़ी मटकियां | jal sankat se gussae logon ne sadaq par lagaaya jaam, virodh pradarsha | Patrika News

जल संकट से गुस्साए लोगों ने सडक़ पर लगाया जाम, विरोध प्रदर्शन कर फोड़ी मटकियां

locationबूंदीPublished: Apr 06, 2019 02:29:49 pm

बूंदी शहर में चल रही सीवरेज लाइन बिछाने के लिए खुदाई से क्षतिग्रस्त हुई लाइनों के बाद जल संकट खड़ा हो गया।

jal sankat se gussae logon ne sadaq par lagaaya jaam, virodh pradarsha

जल संकट से गुस्साए लोगों ने सडक़ पर लगाया जाम, विरोध प्रदर्शन कर फोड़ी मटकियां

जल संकट से गुस्साए लोगों ने सडक़ पर लगाया जाम, विरोध प्रदर्शन कर फोड़ी मटकियां
बूंदी शहर में चल रही सीवरेज लाइन बिछाने के लिए खुदाई से क्षतिग्रस्त हुई लाइनों के बाद जल संकट खड़ा हो गया। लोगों को कई दिनों से पीने का पानी नहीं मिला रहा। इससे गुस्साए लोगों ने सुबह शहर के माजी साहब के कुंड के निकट देवली रोड पर जाम लगा दिया। गुस्साए लोगों ने यहां मटकियां भी फोड़ी। लोगों का कहना था कि गुरुनानक कॉलोनी के आधे हिस्से में बीते कई दिनों से पानी नहीं आ रही है। सीवरेज लाइन बिछाने के दौरान पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। इस बारे में कई बार जिम्मेदार अधिकारियों को कहा भी, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही। जाम लगाने की सूचना पर पुलिस पहुंची, लेकिन लोग सडक़ से नहीं हटे। बाद में बूंदी तहसीलदार भारत सिंह राठौड़ ने पहुंचकर समझाइश की। तब एक घंटे में लोग सडक़ से हटे।

ट्रेंडिंग वीडियो