scriptwater crisis से त्रस्त तीन दर्जन से अधिक The villagers ने जतायाAnger | jalasankat se trast teen darjan se adhik graameenon ne jataaya aakrosh | Patrika News

water crisis से त्रस्त तीन दर्जन से अधिक The villagers ने जतायाAnger

locationबूंदीPublished: Jul 01, 2019 09:14:41 pm

बांसी जीएसएस से जुड़े सादेडा फीडर में दो दिन से बिजली बंद होने से उपजे जलसंकट से त्रस्त तीन दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने सोमवार को सूखी पड़ी टंकी पर खाल

jalasankat se trast teen darjan se adhik graameenon ne jataaya aakrosh

जलसंकट से त्रस्त तीन दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने जताया आक्रोश

जलसंकट से त्रस्त तीन दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने जताया आक्रोश

भण्डेडा. बांसी जीएसएस से जुड़े सादेडा फीडर में दो दिन से बिजली बंद होने से उपजे जलसंकट से त्रस्त तीन दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने सोमवार को सूखी पड़ी टंकी पर खाली बर्तन रखकर आक्रोश जताया। जानकारी के अनुसार इस समय क्षेत्र के गांवों में पानी के लिए मात्र नलकूप ही सहारा है। शनिवार शाम को तेज हवा के साथ रिमझिम बरसात आने से क्षेत्र की मुख्य बिजली की लाइन में फ ाल्ट आया था। जिससे आधा दर्जन गांवों की बिजली बन्द हो गई थी। रामगंज के पप्पूलाल, भैरूलाल, भण्ड़ेड़ा के महेश जोशी व महावीर जोशी ने बताया कि विभाग को अवगत करवाने के बाद भी 48 घंटे से बिजली गुल होने से किसानों व ग्रामीणों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। इस सम्बंध में निगम के कनिष्ठ अभियंता शशिकांत जांगिड ने बताया कि बिजली आपूर्ति लाइन में आए फ ाल्ट को दिखवाया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो