प्राप्त जानकारी के अनुसार एसीबी की कोटा इकाई को पीडि़त ने शिकायत दी थी कि उसकी होटल के पास से निकल रही 11 हजार केवी विद्युत लाइन को शिफ्ट करने की एवज में बिजली निगम नमाना के कनिष्ठ अभियंता राजेन्द्र कुमार मीणा व ठेकेदार कन्हैयालाल तेली 30 हजार रुपये की मांग कर परेशान कर रहे हैं।
इसकी एसीबी टीम ने सत्यापन कराया। सत्यापन के दौरान 10 हजार रुपये लिए। पुष्टि होने पर निरीक्षक नरेश कुमार, अजीत बगडोलिया ने टीम के साथ पहुंचकर बूंदी के रामगंजबालाजी बायपास स्थित होटल वेलकम में कार्रवाई को अंजाम दिया। मौके से नमाना के कनिष्ठ अभियंता बूंदी की नवजीवन संघ कॉलोनी निवासी राजेन्द्र कुमार मीणा, ठेकेदार रायता गांव निवासी कन्हैयालाल तेली को 20 हजार रुपये लेते रंगे हाथों धरदबोचा। आरोपी 10 हजार रुपये पहले सत्यापन के दौरान ले चुके। कुल 30 हजार रुपये की डिमांड की थी।
आठ दिन में एसीबी की दूसरी कार्रवाई
बूंदी जिले में एसीबी ने आठ दिन में दूसरी कार्रवाई को अंजाम दे दिया। इससे पहले 14 फरवरी को बूंदी के सहायक निदेशक उद्यान को ढाई लाख रुपए की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। घूस सोलर सिस्टम लगा रहे ठेकेदार से वेरिफिकेशन की एवज में ली। एसीबी ने उसे घर से दबोचा। घूसखोर सहायक निदेशक 3 लाख रुपए पहले ले चुका था।
बूंदी जिले में एसीबी ने आठ दिन में दूसरी कार्रवाई को अंजाम दे दिया। इससे पहले 14 फरवरी को बूंदी के सहायक निदेशक उद्यान को ढाई लाख रुपए की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। घूस सोलर सिस्टम लगा रहे ठेकेदार से वेरिफिकेशन की एवज में ली। एसीबी ने उसे घर से दबोचा। घूसखोर सहायक निदेशक 3 लाख रुपए पहले ले चुका था।