scriptजिला कलक्टर ने शहर में सफाई, अतिक्रमण सहित अन्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा | jila kalaktar ne shahar mein saphaee, atikraman sahit any vyavasthaon | Patrika News

जिला कलक्टर ने शहर में सफाई, अतिक्रमण सहित अन्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा

locationबूंदीPublished: May 20, 2019 09:59:05 pm

शहर की सफाई व अतिक्रमण सहित अन्य व्यवस्थाओं का सोमवार को जिला कलक्टर रुकमणि रियार ने जायजा लिया।

jila kalaktar ne shahar mein saphaee, atikraman sahit any vyavasthaon

जिला कलक्टर ने शहर में सफाई, अतिक्रमण सहित अन्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा

बूंदी. शहर की सफाई व अतिक्रमण सहित अन्य व्यवस्थाओं का सोमवार को जिला कलक्टर रुकमणि रियार ने जायजा लिया। नगर परिषद व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कलक्टर दोपहर तीन बजे शहर के भ्रमण पर निकली। कलक्टर ने नगर परिषद अधिकारियों के साथ करीब 2 घंटे तक शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने शहर में सफाई व्यवस्था पुख्ता रखने के निर्देश दिए। इस कार्य में किसी तरह की अनियमितता नहीं बरतने के लिए कहा। कचरा गाडिय़ों से रोजाना शहर में डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने व पर्यटक स्थलों के समीप सफाई व्यवस्था को बेहतर रखने के निर्देश दिए। कलक्टर ने रघुवीर भवन से रानीजी की बावड़ी, सब्जी मण्डी, कोटा रोड, इंदिरा मार्केट, खाईलेण्ड मार्केट, मीरागेट, मालनमासी बालाजी से बहादुर सिंह सर्किल, नैनवां रोड गेट नंबर एक से चार, माटूंदा तिराहे से गैस गोदाम, जवाहर नगर हाउसिंग बोर्ड, बीबनवा रोड, पुलिस लाइन रोड, कुंभा स्टेडियम, खोजागेट, लंकागेट, अम्बेडकर सर्किल से पुराने तहसील कार्यालय क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कुंभा स्टेडियम का निरीक्षण कर पूरी तरह से सफाई करने और इसे आमजन के लिए उपयुक्त स्थान बनाने के लिए आयुक्त को निर्देश दिए। कलक्टर ने ट्रक यूनियन व बस स्टैण्ड का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बस स्टैण्ड के लिए तैयार की गई कार्य योजना की प्रगति की रोडवेज के मुख्य प्रबंधक से जानकारी ली। मुख्य प्रबंधक से रोडवेज बस स्टैण्ड की जगह को बदलने को लेकर पूछताछ की। उन्होंने अधिकारियों को शहर के चौराहों के विकास के लिए कार्य योजना बनाने के लिए कहा। इसके अलावा शहर के पार्कों को संवारने के भी निर्देश दिए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो