scriptजिले की इस गोशाला में हुआ ऐसा जिसे देख अधिकारी भी आ गए सकते में | jile kee is goshaala mein hua aisa jise dekh adhikaaree bhee aa gae sa | Patrika News

जिले की इस गोशाला में हुआ ऐसा जिसे देख अधिकारी भी आ गए सकते में

locationबूंदीPublished: May 22, 2019 07:45:55 pm

कस्बे में संचालित श्री गोपाल गोशाला में गायों की बीमारी से लगातार मौत होती जा रही है।

jile kee is goshaala mein hua aisa jise dekh adhikaaree bhee aa gae sa

जिले की इस गोशाला में हुआ ऐसा जिसे देख अधिकारी भी आ गए सकते में

जिले की इस गोशाला में मिला ऐसा जिसे देख अधिकारी भी आ गए सकते में
नैनवां. कस्बे में संचालित श्री गोपाल गोशाला में गायों की बीमारी से लगातार मौत होती जा रही है। उपचार नहीं मिलने से आठ से दस दिनों में ही बीस से अधिक गायों की मौत हो गई। गोशाला प्रबंधन मामला उजागर होने के डर से मृत गायों को परिसर में एक कोने में ही डालता रहा। गोशाला के अन्दर मृत पड़ी गायों को श्वान नोंचते रहे। गायों के मरने की सूचना पर बुधवार दोपहर को उपखंड अधिकारी पूजा सक्सेना, तहसीलदार बशीर मोहम्मद, पुलिस उपाधीक्षक कैलाशचंद जाट, थानाधिकारी लखनलाल मीणा गोशाला पहुंचे और गायों के मरने के कारणों की जांच की। गोशाला परिसर में मृत गायों के कंकालों से आ रही सड़ांध को देखकर अधिकारी भी सकते में आ गए। इतनी संख्या में गायों के मरने की सूचना नहीं देने को गंभीर मानते हुए अधिकारियों ने गोशाला प्रबंधन के सामने नाराजगी जताई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो