जिम्मेदारों का नहीं ध्यान, आमजन परेशान
कस्बे में देईपोल चुगी नाके से देईपोल दरवाजा तक एक पखवाड़े से सड़क दोनों ओर से खुदी पड़ी है।
नैनवां. कस्बे में देईपोल चुगी नाके से देईपोल दरवाजा तक एक पखवाड़े से सड़क दोनों ओर से खुदी पड़ी है। बूंदी रोड से कस्बे में जाने वाले मुख्य मार्ग होने से रोजाना कई बार जाम लगने की समस्या बनी रहती है। लोगों के घरों व दुकानों तक के रास्ते अवरूद्ध पड़े है। आम जन परेशान हो रहे हैं। उसके बाद भी जिम्मेदार सुध नही ले रहे। एक कम्पनी द्वारा भूमिगत टेलीफोन केबल डालने के लिए सड़क के दोनों ओर खुदाई करके छोड़ रखा है। देईपोल चुंगी नाके से रायसागर की पाल तक तो यह स्थिति बनी हुई है कि सड़क ज्यादा क्षतिग्रस्त हो रही है। कस्बे से एनएच-148 डी देवली, कोरमा, जजावर, बाछोला की ओर जाने वाले मार्ग की सड़क दोनों तरफ खुदी हुई है। सड़क इतनी सिकुड़ रही है कि आमने-सामने से वाहन आते ही साइड नही मिल पाने से जाम की स्थिति बन जाती है।
यहां भी नहीं हो पाई मरम्मत
उनियारा तिराहे से गढ़पोल दरवाजे तक भी कम्पनी ने भूमिगत केबल डालने के लिए कराई खुदाई से भी कई स्थानों पर सड़क क्षतिग्रस्त होकर पड़ी है। एक माह बाद भी मरम्मत नहीं हो पाई। उपखंड अधिकारी के आवास के पास तो सड़क के बीच ही खुदाई से अच्छी सीसी सड़क ही गड्ढों में तब्दील हो रही है। अन्य स्थानों पर भी खुदाई के बाद मरम्मत नहीं हो पाने से सीसी सड़क मिट्टी की सड़क में तब्दील होने से दुकानदार परेशान है। पंचायत समिति कार्यालय से जजावर तिराहे तक का गौरव पथ भी ख्ुादाई से छलनी हो रहा है। जिसकी भी मरम्मत नहीं हो पा रही।
15दिन पहले खुदाई हुई थी। खुदाई वाले स्थानों पर मिट्टी भरवाने के बाद मरम्मत करवाई जाएगी।
जितेन्द्र कुमार मीणा, अधिशासी अधिकारी, नगरपालिका
अब पाइए अपने शहर ( Bundi News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज