scriptपूर्व राष्ट्रपति डॉ. कलाम को किया याद | Kalam, Former President, Punya Smriti, Yuva, Missile Man, Seminar, Pla | Patrika News

पूर्व राष्ट्रपति डॉ. कलाम को किया याद

locationबूंदीPublished: Jul 28, 2020 11:40:57 am

Submitted by:

Narendra Agarwal

युवा साथी सेवा संस्थान ने भारत रत्न, पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्य स्मृति पर सोमवार को याद किया।

पूर्व राष्ट्रपति डॉ. कलाम को किया याद

पूर्व राष्ट्रपति डॉ. कलाम को किया याद

बूंदी. युवा साथी सेवा संस्थान ने भारत रत्न, पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्य स्मृति पर सोमवार को याद किया। संस्थान के प्रदेश सचिव अभय सिंह मीणा ने बताया कि देवपुरा स्थित बालाजी मंदिर परिसर में आयोजित गोष्ठी में कलाम की जीवनी पर प्रकाश डाला। मुख्य वक्ता संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष विकास पांचाल थे। प्रदेश उपाध्यक्ष राजाराम गोचर, तिलोक कहार, हरिमोहन गुर्जर, धर्मराज गुर्जर आदि मौजूद रहे।
इधर, आज हेल्प इन रिस्क संस्थान ने गुलमोहर वेली में डॉ कलाम को याद किया। कार्यक्रम की शुरुआत उनके चित्र पर पुष्पांजलि से हुई। संस्थान के अध्यक्ष संजय खान की अगुवाई में सभी ने यहां लगे गुलमोहर के पौधों की सार संभाल ली। आम पौधा रोपा। कार्यक्रम प्रभारी सर्वदमन शर्मा, यूनाइटेड इंडियन्स उपाध्यक्ष शुभम त्रिवेदी, हीर संस्था से जुड़े जाहिद जिलानी, हेमन्त वैष्णव, मुजफ्फर अली, रईस मोहम्मद मौजूद थे।

लक्ष्य पूरे करने के निर्देश
बूंदी. जिला कलक्टर आशीष गुप्ता की अध्यक्षता में सोमवार को अल्पसंख्यक कल्याणार्थ प्रधानमंत्री के 15 सूत्री कार्यक्रम की बैठक हुई। उन्होंने सभी उपस्थित अधिकारियों को अल्पसंख्यकों के कल्याण से सम्बंधित योजनाओं को गति देने एवं उनके निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो