scriptकरंट की चपेट में आया राष्ट्रीय पक्षी, ग्रामीणों ने बचाया | karant kee chapet mein aaya raashtreey pakshee, graameenon ne bacha | Patrika News

करंट की चपेट में आया राष्ट्रीय पक्षी, ग्रामीणों ने बचाया

locationबूंदीPublished: May 15, 2019 12:46:29 pm

क्षेत्र के गुजरियाखेडा के झौपडे के पास लगे विद्युत ट्रांसफार्मर में करंट की चपेट में आने से एक मोर घायल हो गया।

karant kee chapet mein aa gaya raashtreey pakshee, graameenon ne bacha

करंट की चपेट में आ गया राष्ट्रीय पक्षी, ग्रामीणों ने बचाया

भण्डेड़ा. क्षेत्र के गुजरियाखेडा के झौपडे के पास लगे विद्युत ट्रांसफार्मर में करंट की चपेट में आने से एक मोर घायल हो गया। जिसको ग्रामीणों ने उठाया व वनकर्मीयों को सुचना दी। मौके पर पहुंचे कर्मचारी घायल मोर को प्राथमिक उपचार के लिए नाके लेकर आए।
जानकारी के अनुसार गांव के पास लगे बिजली के ट्रांसफार्मर पर बिजली की चपेट में आने से एक मोर घायल होकर गिर गया। जिसे ग्रामीण सोनू गुर्जर, कैलाश मीणा ने घर लाकर देखभाल की। मोर की सूचना वनकर्मियों को दी जिस पर बांसी नाके से पहुंचे सहायक वनकर्मी ने घायल मोर को प्राथमिक उपचार के लिए बांसी पशुचिकित्सालय पर लाए।
बांसी नाके के फोरेस्टर रामराय यादव ने बताया की करंट की चपेट में आए मोर का उपचार करवाया है व नर्सरी पर लाए जाने के बाद पानी से नहलाने से मोर स्वस्थ है। जिसको नर्सरी में रखा गया है। करंट की चपेट में आया मोर खतरे से बाहर है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो