scriptक्षतिग्रस्त सडक़ में बार-बार धंस रहें वाहन | kshatigrast sadaq mein baar-baar dhans rahen vaahan | Patrika News

क्षतिग्रस्त सडक़ में बार-बार धंस रहें वाहन

locationबूंदीPublished: Jul 09, 2019 07:04:00 pm

रेलवे तिराहे पर धंसी सडक़ की मरम्मत नहीं करवाने के चलते कई वाहन सडक़ में धंस रहे हैं।

kshatigrast sadaq mein baar-baar dhans rahen vaahan

क्षतिग्रस्त सडक़ में बार-बार धंस रहें वाहन

रामगंजबालाजी. रेलवे तिराहे पर धंसी सडक़ की मरम्मत नहीं करवाने के चलते कई वाहन सडक़ में धंस रहे हैं। बूंदी से कोटा की तरफ जा रही पिकअप लोडिंग वाहन सडक़ के गहरे गड्ढे में धंस गए। वाहन चालकों ने बाद में क्रेन मंगवाकर उन्हें निकलवाया। इस मार्ग पर जिम्मेदार अधिकारी रोजाना निकलते है। इसके बावजूद इस कार्य को देखने वाली कम्पनी द्वारा सही तरीके से मरम्मत कार्य नहीं करवाने से वाहन चालकों की जान जोखिम में डाल रहे हैं। सडक़ धंसने के बाद भी सही मरम्मत कार्य नहीं होने से दिनभर क्षतिग्रस्त सडक़ के गड्ढेमें वाहन फंसते रहते हैं। सडक़ धंसने के बाद यहां निर्माण कम्पनी द्वारा गिट्टी डालकर गड्ढ़ें को भर दिया। लेकिन सही मरम्मत कार्य नहीं होने से यहां डाली गई गिट्टी से ब्रेकर बन गया। ब्रेकर पर कई वाहन फंसने के साथ दुपहिया वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहें है। इतना ही नहीं भूमिगत पाईप लाईन डालने के बाद यहां पर पूर्व में भी सडक़ धंस गई थी। उस वक्त निर्माण कार्य करवाया गया। सडक़ के बरसाती पानी की कही निकासी नहीं होने से बरसात का पानी धंसी सडक़ में जा रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो