scriptकुंड में श्रमदान कर किया चकाचक, श्रमदान में महिलाओं ने भी लिया बढ़चढक़र भाग | kund mein shramadaan kar kiya chakaachak, shramadaan mein mahilaon na | Patrika News

कुंड में श्रमदान कर किया चकाचक, श्रमदान में महिलाओं ने भी लिया बढ़चढक़र भाग

locationबूंदीPublished: Jun 09, 2019 01:32:18 pm

राजस्थान पत्रिका के अमृतं जलम् अभियान के तहत रविवार को फलास्तुनी गांव के नला के महादेव के स्थान पर सुबह डेढ़ सौ से अधिक ग्रामीण तगारियां व झाडू लेकर उत्साह के साथ पहुंचे।

kund mein shramadaan kar kiya chakaachak, shramadaan mein mahilaon na

कुंड में श्रमदान कर किया चकाचक, श्रमदान में महिलाओं न ेभी लिया बढ़चढक़र भाग

भण्डेड़ा. राजस्थान पत्रिका के अमृतं जलम् अभियान के तहत रविवार को फलास्तुनी गांव के नला के महादेव के स्थान पर सुबह डेढ़ सौ से अधिक ग्रामीण तगारियां व झाडू लेकर उत्साह के साथ पहुंचे। जहां पर कुंड की सीढियों पर जमा कचरें को तगरियों में भरकर बाहर निकाला। वही कुंड के पानी में जमा पानी की काई को भी स्वच्छ किया गया। महिलाओं ने महादेव के गीत गाते हुए श्रमदान किया। ग्रामीणों के श्रमदान से कुंड में जमा गंदगी व सीढियां चमक उठीं। बाद में सभी ने भगवान के जयघोष करते हुए प्रतिदिन श्रमदान करने का संकल्प लिया।
श्रमदान में भागीदारी निभाने वाले
कन्हैयालाल जांगिड़, सोराज, सत्यनारायण बैरागी, लालू गुर्जर, रामलक्ष्मण, शंभूदास, मोहनदास, नेवालाल, गुलाबचंद, रामजस एंव महिलाओं में पंसीबाई, राजाबाई, धापू बाई, पार्वती, राजा गुर्जर, घमलाबाई, कौशल्या, कजोडी बाई, केसरबाई, मनभरबाई, सुशीला, अणदीबाई, कल्याणी बाई, कमला बाई आदि ने उत्साह से भागीदारी निभाकर श्रमदान करके कुंड को चकाचक कर दिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो