बूंदी

Negligence नहीं करते तो बच जाती जान, Current ने ली जान

कस्बे के ताकला गांव में 11 केवी विद्युत लाइन में आ रहे करंट की चपेट में आने से शनिवार को दो भैसों की मौत हो गई।

बूंदीJul 06, 2019 / 02:00 pm

धीरज शर्मा

लापरवाही नहीं करते तो बच जाती जान, करंट ने ली जान

लापरवाही नहीं करते तो बच जाती जान, करंट ने ली जान
जजावर. कस्बे के ताकला गांव में 11 केवी विद्युत लाइन में आ रहे करंट की चपेट में आने से शनिवार को दो भैसों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सोजी लाल बैरवा की भैंसे कुए के पास चारा खा रही थी। इस दौरान जमीन के पास से गुजर रही 11 केवी विद्युत लाइन में करंट उतरने से दो भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई। सोजी लाल बैरवा ने बताया कि शुक्रवार को भी करंट आ रहा था। जिसकी जानकारी तुरंत तकनीकी कर्मचारी को दे दी थी। लेकिन कर्मचारी ने अनसुना कर दिया। बैरवा ने बताया कि यदि विद्युत निगम के कर्मचारी जिम्मेदारी समझ लेते तो दुर्घटना होने से बच जाती। इधर ग्रामीणों ने विद्युत विभाग की लापरवाही पर रोष व्यक्त किया। लोगों ने कहा कि बरसात का समय है। बरसात में खुले तारों में किसी ने किसी कारण करंट आने की कई सारी घटनाएं होती है। जिसमें मवेशी सहित लोगों की जान भी चली जाती है। इसके बावजूद विद्युत निगम के कर्मचारी बरसात से पहले इन लाइनों के रखरखाव पर ध्यान नहीं देते। यदि समय रहते निगम की ओर से प्रत्येक क्षेत्र में विद्युत तारों, ट्रांसफार्मरों की सार संभाल कर ली जाए, तो करंट लगने की घटनाए ना हो। लेकिन मेंटीनेंसी के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है।

Home / Bundi / Negligence नहीं करते तो बच जाती जान, Current ने ली जान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.