बूंदी

लोक देवता हीरामन बाबा के थानक पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब…

गुर्जर समाज के लोग इस दिन को बडी धूमधाम से उत्सव मनाते है।

बूंदीSep 13, 2018 / 06:47 pm

Suraksha Rajora

लोक देवता हीरामन बाबा के थानक पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब…

बूंदी. बडाखेडा गाँव में लोक देवता हीरामन बाबा के थानक पर गुरुवार को जन सैलाब उमड़ पड़ा । गुर्जर समाज के लोग इस दिन को बडी धूमधाम से उत्सव मनाते है। लोक परंपराओं के अनुसार इस दिन गुर्जर समाज अपने जानवरों का दूध थानक पर भेजता है।
 

इसकी खीर बनाई जाती हैं। ओर देसी घी में पुडिय़ा निकाली जाती है। आसपास के गांवों से बडी संख्या में श्रद्धालु आते है। हीरामन बाबा के थानक पर अपने जानवरों की खुशहाली की कामना करतेहै। कहावत है कि हीरामन बाबा को पशुओ का देवता माना जाता है।

इस दिन प्रसादी लेने के लिए लोगो की लम्बी कतार लगती है समाज ट्रेक्टर ट्रॉलियों से लोगो को परसादी का वितरण करते है।

Home / Bundi / लोक देवता हीरामन बाबा के थानक पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.