scriptमां ने ली बलाइयां, भाभियों ने किया लाड़, पाक जेल से रिहा होकर अपने गांव पहुंचा आदिवासी युवक | maan ne lee balaiyaan, bhaabhiyon ne kiya laad, paak jel se riha hokar | Patrika News

मां ने ली बलाइयां, भाभियों ने किया लाड़, पाक जेल से रिहा होकर अपने गांव पहुंचा आदिवासी युवक

locationबूंदीPublished: May 05, 2019 10:23:50 pm

पाकिस्तान की जेल में बंद बूंदी के रामपुरिया निवासी जुगराज भील के रविवार को गांव पहुंचते ही खुशी की लहर दौड़ पड़ी।

maan ne lee balaiyaan, bhaabhiyon ne kiya laad, paak jel se riha hokar

मां ने ली बलाइयां, भाभियों ने किया लाड़, पाक जेल से रिहा होकर अपने गांव पहुंचा आदिवासी युवक

बूंदी. पाकिस्तान की जेल में बंद बूंदी के रामपुरिया निवासी जुगराज भील के रविवार को गांव पहुंचते ही खुशी की लहर दौड़ पड़ी। मां बलाइयां लेते दिखी तो भाभियां लाड करने लगी।बुजुर्ग पिता भी अपने बेटे को अपने बीच पाकर खुश दिखे। जुगराज की अगुवानी के लिए पूरा गांव मौजूद था। इससे पहले सुबह बूंदी में जुगराज सबसे पहले खोजा गेट स्थित गणपति के मंदिर पर पहुंचा यहां बूंदी के युवाओं के साथ उसने गजानन के दर्शन किए। बाद में जिला कलक्ट्रेट परिसर स्थित नॉलेज पार्क में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, यहां जुगराज को छुड़ाने की मुहिम में लगे युवाओं के चेहरे पर खुशी की लहर देखते ही बन रही थी। मानसिक रूप से कमजोर होने के कारण अधिक बोल नहीं पाया, लेकिन उसने बूंदी के युवाओं को कई सारी स्मृतियां सुनाई। जैसे बरधा बांध पर इंजन रखकर खेतों में सिंचाई करना, बरधा बांध में नहाने जाना, वहीं रामपुरिया के जंगलों में भविष्य में बकरियां चराने जैसी बातें उसने बूंदी के युवाओं के सामने रखी। समाज सेवी चर्मेश शर्मा, जगरूप सिंह रंधावा, अमित शर्मा आदि का ग्रामीणों ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

ट्रेंडिंग वीडियो